गुरूमंथ कोचिंग सैंटर का आयोजन

गुरूमंथ कोचिंग सैंटर का आयोजन
भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राजेश नागर गुरूमंथ कोचिंग सैंटर का रिबन काटते हुए

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राजेश नागर ने तिगांव के अड्डे पर स्थित गुरूमंथ कोचिंग सैंटर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर नागर ने कहा कि आज के आधुनिक युग में शिक्षा के बिना मनुष्य पशु तुल्य है, आज किताबी ज्ञान के साथ-साथ टैक्रीकल ज्ञान भी युवाओं को बेहद आवश्यकता है, तभी वह इस प्रतिस्पर्धा के दौर में पूर्ण सफलता हासिल कर सकते है।
उन्होंने कहा कि इस कोचिंग सैंटर के ग्रामीण क्षेत्र में खोले जाने से गांव के युवा बच्चों को इसका फायदा मिलेगा और उन्हें टैक्रीकल शिक्षा हासिल होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार भी हरियाणा में शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है, शहरों की तर्ज पर गांवों में भी शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोडी जाएगी, गांवों के साथ-साथ शहरों में भी संपूर्ण विकास कार्य करवाकर लोगों को पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर सैंटर के संचालकों ने श्री नागर को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
इस अवसर पर पंडित शेर सिंह, बाबू हरि, खडक सिंह, मास्टर रणबीर, खेमबीर नंबरदार, सुनील नागर, बीरपाल चेयरमैन, अमन नागर, सुमेर सिंह, मास्टर सतबीर नागर, बिल्लू पहलवान, डीपी नागर, सोहनलाल, लोकेश, जयप्रकाश, राहुल, भारत आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY