15 दिवसीय योग अभ्यास शिविर का समापन

15 दिवसीय योग अभ्यास शिविर का समापन
Karmabhumi senior secondary school
कर्मभूमि सी.सै. स्कूल में योग अभ्यास करते छात्र
Karmabhumi senior secondary school

कर्मभूमि सी.सै. स्कूल में योग अभ्यास करते छात्र

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। नंगला एनक्लेव पार्ट वन स्थित कर्मभूमि सी.सै. स्कूल में पिछले 15 दिनों से चल रहे योग अभ्यास शिविर का आज समापन हो गया। शिविर का समापन भाजपा नेत्री रीना शर्मा द्वारा किया गया। शर्मा का स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल व प्रिंसीपल सुनीता अदलक्खा द्वारा पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से कैलाश चंदीला, सी.सै.स्कूल तिकोना पार्क के अध्यापक जगबीर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, कु. मुकेश मलिक, डा. एस.पी.सिंह, सतीश फौगाट, जनक रावत, रामबीर सिंह भड़ाना व गुलशन बजाज आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल एवं योगाचार्य सुरेन्द्रानंद ने शिविर के संदर्भ में बताया कि शिविर का शुभारंभ विगत 13 दिसम्बर को किया गया था। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पदमासन, परोत्तासन, गौमुख आसन, सर्वांगवासन, वीरभद्र आसन आदि आसनों का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर भी सिखाएं गए। इस मौके पर रीना शर्मा ने कहा कि योग भारत की पुरानी पद्धति है। जिसको कुछ समय के लिए भारत वासी शायद भूल गए थे। योग गुरू बाबा रामदेव ने समूचे देश में योग विद्या की अलख जगाई और आज देखने को मिलता है कि हर कोई व्यक्ति स्वस्थ रहने के लिए योग का सहारा ले रहा है। सही मायने में योग निरोग रहने का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व मंच पर जाकर योग का संदेश दिया और आज देखा जा रहा है कि विश्व के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी योग कर रहे है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि समूचे विश्व ने एकमत से योग दिवस मनाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह स्वस्थ रहने के लिए रोज सुबह आधा घंटा योग अवश्य करें।

LEAVE A REPLY