रावल इंटरनेशनल स्कूल ने जीती अंडर-19 कराटे चैंपियनशिप ट्रॉफी

रावल इंटरनेशनल स्कूल ने जीती अंडर-19 कराटे चैंपियनशिप ट्रॉफी
jiva public school
जीवा पब्लिक स्कूल में विजेता को ट्रॉफी देते हुए
jiva public school
जीवा पब्लिक स्कूल में विजेता को ट्रॉफी देते हुए

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सेक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में जिला फरीदाबाद कराटे डू एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय जिलास्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप के पहले दिन जिले के रावल इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जोन स्कूल, सेंट थॉमस, जीबीएन, एमवीएन, अरावली इंटरनेशनल, केएल मेहता दयानंद, एन.एच.-5 गर्वमैंट स्कूल, रामाकृष्णा स्कूल सेक्टर-19 व एसके, सेल्फ डिफेंस, नेशनल स्कूल सहित कई स्कूलों के 100 से अधिक खिलाडिय़ों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में 14 से 19 आयु वर्गाे के खिलाडिय़ों के बीच मुकाबले हुए, जिसमें खुशबू डागर, साक्षी वाधवा, स्वीटी मोंगा, अमित सिंह, सारांश चौहान, हर्ष गोला, हर्ष कुमार, अंकित बाकुरा, आकाश कुमार, सागर शर्मा, शिवम सिंह, मुकेश, निखिल चौधरी, प्रेम मनोचा ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया, जबकि छात्र शौर्या, लक्ष्य, मोहन अरोड़ा, रोशन लाल, प्रतीक, करण माल्या, जीत सिंह, कुणाल, विशाल, पार्थ बैंसला ने सिल्वर मैडल जीते। इसी प्रकार छात्र ऋषि, विक्रांत, दीपक, शशांक, ऋषभ ने कांस्य पदक हासिल किए। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-19 की प्रथम ट्रॉफी पर रावल इंटरनेशनल स्कूल ने सर्वाधिक अंकों के आधार पर कब्जा जमाया। वहीं सेल्फ डिफेंस अकेडमी द्वितीय स्थान पर रही। जीते हुए खिलाडियों को स्कूल के चेयरमैन ऋषिपाल चौहान, जिला फरीदाबाद कराटे डू एसो. के अध्यक्ष डा. इंद्रजीत सिंह गौतम व महासचिव हरीश शर्मा ने ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य तकनीकी निदेशक इंटरनेशनल रैफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, मास्टर राज सिंह जाधौन, कराटे कोच सुरेंद्र खौरीवाल, जितेंद्र, मनदीप चौधरी, नासिर खान, सुधीर एवं मास्टर प्रिंस मुख्य रूप से मौजूद थे।

LEAVE A REPLY