साईकिल यात्रा का कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने किया स्वागत

साईकिल यात्रा का कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने किया स्वागत
yashpal nagar congress faridabad

Todaybhaskar.com
Faridabad| हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस डा. अशोक तंवर की साईकिल यात्रा का तिगांव पहुंचने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित जनसभा में डा. अशोक तंवर का यशपाल नागर ने गांव की सरदारी की और से पगडी पहनाकर व फूलो की माला से अभिनंदन किया।
इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए डा. अशोक तंवर ने कहा कि यह साईकिल यात्रा भाजपा का पतन करके रहेगी इसका मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी इस साईकिल यात्रा का प्रदेश के हर जिले में भरपूर समर्थन और लोगों का जनसैलाब इस यात्रा का स्वागत कर रहा है उससे भाजपाईयो को इस बात को मान लेना चाहिए कि अब वह सत्ता से काफी दूर जाने वाले है।
उन्होने कहा कि यह सरकार केवल और केवल नीतियां व योजनाएं बनाने वाली है परंतु उन योजनाओ व नीतियों का लाभ आज तक किसी को भी नहीं मिला है। उन्होने कहा कि घोषणाओ व जुमलो की सरकार भाजपा को अब हरियाणा प्रदेश की जनता समझ चुकी है और वह केवल 2019 के चुनावो का इंतजार कर रही है जिसमें पूर्ण बहुमत से एक बार फिर देश व प्रदेश में कांग्रेस को वापिस लायेगी।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने कहा कि डा. अशोक तंवर को आज इस मंच के माध्यम से हम विश्वास दिलाते है कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से लाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश का गांव हो या शहर सभी जगह पर लोग पूरी तरह से दुखी हो चुके है और वह इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल को आज जनता याद कर रही है और जल्द ही जनता भाजपा को दिखा भी देगी कि वह सत्ता पर बिठाना जानती है तो उतारना भी जानती है।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम की सरदारी ने डा. अशोक तंवर को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि कांग्रेस लाओ हरियाणा बचाओ का नारा हम अवश्य ही सच करेंगे। इस अवसर पर यशपाल नागर उनके पुत्र रोहित नागर द्वारा साईकिल यात्रा के लिए श्री तंवर को 100 साईकिल भेंट की।
इस मौके पर मोहम्मद बिलाल, प्रदीप जेलदार, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, राकेश भड़ाना, रोहित नागर, सुमित गौड़, महेन्द्र शर्मा, रिन्कू चंदीला, मास्टर सतबीर, प्रताप सरपंच, रघुबीर जेलदार, राजेन्द्र नागर, योगेन्द्र नागर, अजयपाल, करतार नागर, बलराज, बलजीत, सुनील नागर व् अन्य मौजूद थे|

LEAVE A REPLY