उपायुक्त ने किया बी.के. अस्पताल का औचक दौरा

उपायुक्त ने किया बी.के. अस्पताल का औचक दौरा
बादशाह खान सामान्य अस्पताल परिसर का औचक दौरा करते उपायुक्त विजय सिंह दहिया व साथ में जिला सिविल सर्जन डॉ. गुलशन अरोड़ा

टुडे भास्कर डॉट कॉम 
फरीदाबाद। उपायुक्त विजय सिंह दहिया ने जिला के बादशाह खान सामान्य अस्पताल परिसर का औचक दौरा कर के मरीजों व उनके सहयोगीजनों को प्रदान की जाने वाली हर प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुविधाओं में सुधार लाने के लिए सिविल सर्जन सहित अस्पताल प्रबन्धन से जुड़े अन्य सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरे के दौरान उपायुक्त के साथ जिला सिविल सर्जन डॉ. गुलशन अरोड़ा, जिला रैड क्रास सोसायटी के सचिव डी.आर. शर्मा, उप सिविल सर्जन डॉ. पी.सी. आर्य, डॉ. अनूप कुमार, डॉ.बीना शर्मा  डॉ. रामभगत प्रमुख रूप से मौजूद थे।
उपायुक्त द्वारा अस्पताल के समग्र निरीक्षण की कार्यवाही मुख्य द्वार से ही शुरू की गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने वाली सड़क को चौड़ा करने की जरूरत है ताकि वाहनों का आवगमन आसानी से हो सके। इसी गेट के नजदीक बनी पुलिस सहायता पोस्ट को भी पीछे की तरफ स्थानांतरित करने बारे निर्देश दिए गए। यही पर संचालित की जा रही वाहन पार्किंग के अन्तर्गत केवल दोपहिया वाहन ही खड़े कराने का निर्णय लिया गया जबकि बड़े वाहनों की अलग से पार्किंग अस्पताल परिसर में ही उचित स्थान पर बनाने बारे निर्देश दिए गए।
उन्होंने अस्पताल की आपातकालीन इकाई के सामने स्थित बड़े पार्क को ठीक तरह से रखरखाव न होने की स्थिति देख कर इसमे इन्टरलाकिंग टाइल फ्लोरिंग करने, कुर्सियां  कैनोपी लगाने आदि की सुविधा कराने के आदेश दिए ताकि मरीजों के साथ आने वाले उनके परिवारजन भी आराम से बैठ सकें। दहिया ने अस्पताल परिसर में बने ब्लड बैंक तथा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन प्रतीक्षालय भवन का दौरा किया। ब्लड बैंक की व्यवस्था ठीक पाई गई जबकि प्रतीक्षालय भवन में नकारा पड़े फर्नीचर व रद्दी के सामान को उन्होंने नियमानुसार बेचने उपरान्त लोगों के बैठने हेतु कुर्सियां लगाने के आदेश दिये।

LEAVE A REPLY