भक्ति करने वाले को दोनों लोक में प्राप्ति – स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

भक्ति करने वाले को दोनों लोक में प्राप्ति – स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य
shri sidhdata ashram

-श्री सिद्धदाता आश्रम में मना होली महोत्सव
-देश विदेश से पहुंचे हजारों भक्तों ने मनाई होली
todaybhaskar.com
faridabad।सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में होली महोत्सव में देश विदेश से आए हजारों भक्त देर रात तक गुरु महाराज का आशीर्वाद लेते रहे। इस अवसर पर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि जो भगवान के सेवक की सेवा करता है, उसे सच्चा भक्त माना जाता है।
उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि भगवान को पाने के लिए भक्ति के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं है। जब जीव परमात्मा की भक्ति करता है तो वह भगवान की कृपाओं को अवश्य प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने और तुलसीदास जी ने नौ प्रकार की भक्ति बताई है। लेकिन सबसे उत्तम प्रकार यही है कि हम भगवान के और भगवान हमारे हैं। उन्होंने कहा कि भक्त में भगवान, भक्ति में भगवान, भक्ति में भक्त यही सब भक्ति की जमापूंजी हैं जो इस लोक में भी हैं और परलोक में भी हैं। इससे पहले उन्होंने भक्तों के साथ यज्ञ किया और लोकमंगल की कामना की। उन्होंने कहा कि यज्ञ करने से पर्यावरण शुद्धि के साथ साथ तन और मन की भी शुद्धि होती है।
इस अवसर पर उन्होंने श्री सिद्धदाता आश्रम नाम के ऐप की भी लांच की जिसको एंड्रायड फोन पर लोड करने के बाद देश विदेश में रहे भक्तजन आश्रम के बारे में समस्त जानकारियां चंद सेकंडों में प्राप्त कर सकेंगे। इस पूरे दिन आश्रम परिसर में मुफ्त वाई फाई की सुविधा भी भक्तों को दी गई जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग ऐप को डाउनलोड कर सकें।
इस अवसर पर जयपुर से आए मशहूर भजन गायक संजय पारिख ने साथियों सहित जमकर भजन गाए। हजारों भक्तों ने पंक्तियों में लगकर बाबा से आशीर्वाद एवं प्रसाद प्राप्त करने के बाद भोजन प्रसाद भी प्राप्त किया। इस होली महोत्सव पर केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, फरीदाबाद मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, विधायक ललित नागर, पार्षद नरेश नंबरदार आदि भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY