हर माह कमाएं 15 हजार, SBI ने दिया मौका

हर माह कमाएं 15 हजार, SBI ने दिया मौका
state bank of india

Todaybhaskar.com
Desk| भारतीय स्टेट बैंक हर साल एक यूथ फेलोश‍िप देता है. इस फेलोश‍िप के जरिये आप हर महीने 15 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. वो भी शहरी भागदौड़ से दूर.
आप अपने बच्चों को पढ़ाने में माह‍िर हैं या फिर आप ग्रमीण इलाके में काम करने की ख्वा‍ह‍िश रखते हैं, तो यह फेलोश‍िप आपके लिए है. अगर आप इस प्रोग्राम का ह‍िस्सा बनते हैं, तो आपको हर महीने 15 हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
इसके साथ ही आपको 1 हजार रुपये हर महीने लोकल ट्रैवलिंग अलाउंस के तौर पर मिलेगा. प्रोग्राम खत्म होने के बाद आपको 30 हजार रुपये और दिए जाएंगे.
एसबीआई हर साल ‘SBI यूथ फेलोश‍िप’ देता है. इस फेलोश‍िप का नाम ‘यूथ फॉर इंडिया’ है. इसके तहत आपको देश के ग्रामीण भागों में काम करने का मौका मिलता है. आपको जो काम सौंपा जाएगा, उसके लिए आपको बाकायदा ट्रेनिंग दी जाएगी
इस फेलोश‍िप में आप गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ काम करते हैं. इस दौरान आप गांव में कई काम कर सकते हैं. इसमें बच्चों को पढ़ाना और अन्य कामों में सहयोग देना शामिल है.
हर महीने 15 हजार रुपये के स्टाइपेंड के अलावा आपको मे‍ड‍िकल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा. इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आपका ग्रेजुएट या प्रोफेशनल होना जरूरी है. इसके साथ ही आपकी उम्र 21 से कम और 32 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
ऐसे करें अप्लाई: एसबीआई के इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए एप्ल‍िकेशन भरने की अंतिम तारीख नजदीक है. अगर आप भी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं तो जल्दी करें. इस फेलोशिप के लिए एप्ल‍िकेशन भरने की अंतिम तारीख 5 जून है. इसकी अध‍िक जानकारी के लिए आप https://www.youthforindia.org पर पहुंच सकते हैं.

LEAVE A REPLY