वार्ड-एक में घर-घर से कूड़ा उठाएगी ईको ग्रीन कम्पनी, सपना डागर ने दिखाई हरी झंडी  

वार्ड-एक में घर-घर से कूड़ा उठाएगी ईको ग्रीन कम्पनी, सपना डागर ने...
mukesh dagar

Todaybhaskar.com
Faridabad| वार्ड-एक में ईको ग्रीन कम्पनी के द्वारा घर-घर जाकर कूडा उठाने के कार्य को मंज़ूरी मिल गई है| इस मौके पर वार्ड पार्षद सपना डागर, भाजपा नेता मुकेश डागर ने ईको ग्रीन की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर कार्य का शुभारंभ किया| इस अवसर पर वार्ड पार्षद सपना डागर ने कहा कि इस गाड़ी के द्वारा गाँव झाडसैंतली, राजीव कालोनी, कृष्णा कालोनी, सै-55, गाँव प्रतापगढ़ एवं जीवन नगर में 9 बड़ी गाड़ियों व छोटी गलियो में E रिक्शा से घर-घर जाकर कूडा उठाया जाएगा|
भाजपा युवा नेता ने कहा कि केन्द्रीय एवं राज्य मंत्री कृषनपाल गुर्जर के द्वारा मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए फ़रीदाबाद के कई वार्डों में ईको ग्रीन नामक कम्पनी के द्वारा “घर-घर जाकर कूडा उठाने” के कार्य को हरी झंडी दिखाकर शुरूआत करी गई थी| इसी कड़ी में वार्ड-एक में भी कम्पनी के द्वारा कूडा उठाने के कार्य की अनुमति माँगी गई थी और समस्त वार्ड-एक वासियों को यह जानकर हर्ष व गौरव का अनुभव होगा कि वार्ड-एक की भाजपा पार्षद सपना डागर ने इस कार्य को स्वीकृत प्रदान कर मोदी के स्वच्छ भारत मिशन व वार्ड-एक के विकास के लिए एक ज़रूरी सराहनीय क़दम उठाया है।
भाजपा नेता भाई मुकेश डागर ने वार्ड-एक के समस्त वासियों से ईको ग्रीन नामक कम्पनी के कार्य के सुचारू रूप से परिचालन के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि केन्द्री राज्य मंत्री के सहयोग और वार्ड पार्षद सपना डागर के प्रयास से वार्ड में विकास कार्य किए जा रहे हैं|

LEAVE A REPLY