छात्रों को नए मुकाम पर पहुंचा रहे शिक्षाविद्

छात्रों को नए मुकाम पर पहुंचा रहे शिक्षाविद्
deepak yadav, naveen chaudhary, bharat bhushan

-शिक्षाविदें के नववर्ष नवसंकल्प के बारे में जाने टुडे भास्कर डॉट कॉम ने विचार
यशवी गोयल
फरीदाबाद। शिक्षा के क्षेत्र में मात्र शिक्षा देना ही नहीं बल्कि छात्रों को नए मुकाम पर पहुंचाने का काम भी शिक्षाविद् कर रहे हैं। आज जहां देश में शिक्षा के नाम लूट-खसोट जारी है, वहीं कुछ ऐसे शिक्षाविद् हैं जो बिना अपना नफा-नुकसान देखे छात्रों को समाज में आगे बढ़ाने के लिए भी काम कर रहे हैं। पेश है शिक्षाविदें के नव वर्ष पर नए संकल्प।

गर्ल चाइल्ड़ शिक्षा को बढ़ावा दे रहे दीपक यादव
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव का कहना है कि वह आने वाले नव वर्ष में संकल्प लेते हैं कि घर-घर में शिक्षा पहुंचाने की जो जिम्मेदारी ली है। उसे वह आने वाले साल में 100 प्रतिशत पूरा करेंगे।
स्कूल में गर्ल चाइल्ड़ को मुफ्त दाखिला दिया जाता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लड़कियों का दाखिला हो और उन्हें भी शिक्षा प्राप्त करने के सामान अवसर मिले।

vidyasagar internatioanal school,
विद्यासागर इंटरनेशल स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव।
भारतीय संस्कारों को उजागर करेंगे भारतभूषण
कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के डायरेक्टर भारतभूषण शर्मा का कहना है कि वह आने वाले साल में संकल्प लेते हैं कि वह आने वाले साल में स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को भारतीय संस्कारों के प्रति जागरूक करेंगे। समाज में यह बताएंगे कि भारतीय संस्कार उतने ही पवित्र है जितनी कि श्रीमद्भागवद् गीता है। छात्रों को ऐसे संस्कार दिए जिससे वह समाज में बढ़ रही बुराइयों को खत्म करने के लिए आगे बढ़े। अपने माता-पिता का सम्मान करना सीखें।
bharat bhushan

छुपे हुए हुनर को उभारने का लिया संकल्प
द्रोणाचार्य स्कूल के डायरेक्टर नवीन चौधरी का कहना है कि आने वाले नव वर्ष में उनका संकल्प है कि वह छात्रों में छुपे हुए हुनर को उभारने का काम करेंगे। शिक्षा के साथ बेसिक स्किल पर भी काम किया जाएगा। ताकि बच्चे में एक ऐसा हुनर हो जिससे वह समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो सके।

naveen chaudhary

LEAVE A REPLY