पात्र व्यक्ति 16 दिसम्बर तक बनवाएं अपना वोट

पात्र व्यक्ति 16 दिसम्बर तक बनवाएं अपना वोट
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित कुमार अग्रवाल

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। फोटो मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 16 दिसम्बर तक सभी पात्र व्यक्ति अपने नए वोट बनवा स•ते है। इसके अन्तर्गत 01 जनवरी, 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र व्यक्ति अपने वोट बनवा सकते हैं।
उक्त जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिला क्षेत्र के अन्तर्गत सभी छ: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो मतदाता सूचियों का प्रकाशन 01 दिसम्बर को किया जा चुका है। मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने या नया वोट बनवाने के लिए निर्धारित प्रारूप फार्म नम्बर-6 मतदाता सूचि से नाम हटवाने के लिए निर्धारित प्रारूप फार्म नम्बर-7, मतदाता सूचि में विवरणों को शुद्ध करवाने के लिए निर्धारित प्रारूप फार्म नम्बर-8,निवास स्थान का पता बदलवाने की सूरत में नाम दर्ज करवाने के  लिए निर्धारित प्रारूप फार्म नम्बर-8के भरकर प्रस्तुत किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है की पुनरीक्षण कार्यक्रमानुसार 14 दिसम्बर की तिथि विशेष दिन घोषित है। जिसके अन्तर्गत 14 दिसम्बर को सभी नामोदिष्ट अधिकारी उनके सबन्धित मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहेंगे।
यदि आयु 18 से 21 वर्ष है तो जन्म तिथि प्रमाण हेतु नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण-पत्र व मैट्रिक प्रमाण-पत्र तथा सामान्यत: पक्की रिहायश जैसे बिजली व पानी का बिल,ग्रहकर अदायगी,पासपोर्ट आदि की छाया प्रति के अतिरिक्त दो रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो फार्म न बर-6,8 व 8 के दाएं व बाएं कोने पर चिपकाएं। दावेदार द्वारा किए गए हस्ताक्षर आधा फोटो पर तथा आधा फार्म पर हो।

LEAVE A REPLY