बेंगलुरु से चलता था आईएसआईएस का ट्विटर अकाउंट

बेंगलुरु से चलता था आईएसआईएस का ट्विटर अकाउंट
demo photo

टुडे भास्कर डॉट कॉम
नई दिल्‍ली। आतंकी संगठन आईएसआईएस के बारे में एक और हैरतअंगेज खुलासा सामने आया है। ब्रिटेन के एक चैनल के अनुसार, इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएसआईएस) के शीर्ष ट्विटर अकाउंट को एक भारतीय ऑपरेट करता है। आईएसआईएस के इस ‘भारतीय दोस्‍त’ के खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां काफी सतर्क हो गई हैं।
ब्रिटेन के चैनल 4 के दावे के अनुसार, आईएसआईएस समर्थक ट्विटर अकाउंट पर बड़ा खुलासा किया गया है। ट्विटर पर आईएसआईएस के अकाउंट को चलाने वाले के बारे में सनसनीखेज दावा किया गया है।
ट्विटर पर आईएसआईएस के इस अकाउंट को एक भारतीय चलाता है। ट्विटर हैंडल चलाने वाले का नाम मेंहदी है। चैनल के अनुसार, मेहंदी बेंगलुरु में एक एमएनसी में काम करता है और वह वहां
एक्‍जीक्‍यूटीव है। यह भी दावा किया गया है कि मेहंदी आईएसआईएस में शामिल होना चाहता है।
इस खुलासे के बाद खुलासे के बाद ट्विटर पर @shamiwitness अकाउंट को बंद कर दिया गया है। अकाउंट पर 17 हजार से ज्‍यादा फॉलोवर्स हैं। इसे हर महीने 20 लाख लोग देखते हैं। चैनल के हवाले से यह खबर भी सामने आई है कि इस ट्विटर हैंडल से सीरियाई सैनिकों की हत्‍या का वीडियो अपलोड किया गया।
यह भी बताया जा रहा है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को इस हैंडल की जानकारी है। अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्‍या मेंहदी की पहचान के बारे में खुफिया एजेंसियों को जानकारी है। क्‍या आईएसआईएस में भर्ती के लिए मेहंदी ने भारतीय युवकों से अब तक संपर्क किया है?
उधर, आईएसआईएस के इस खुलासे को लेकर बेंगलुरु पुलिस की इस मामले पर पूरी नजर है और वह खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। पुलिस आईबी और एनआईए के संपर्क में है।

LEAVE A REPLY