पंडित एलआर कॉलेज में लगा रोजगार मेला, 200 से अधिक छात्रों को मिला रोजगार 

पंडित एलआर कॉलेज में लगा रोजगार मेला, 200 से अधिक छात्रों को...
pt lr college of technology,

Todaybhaskar.com
Faridabad| कबूलपुर बांगर स्थित पंडित एलआर कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया| मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि नरेश कुमार भयाना,  कॉलेज के चेयरमैन एलसी भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया| रोजगार मेले में फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम की कंपनियों ने भाग लिया| रोजगार मेले में पूरे हरियाणा प्रदेश से बी.टेक एवं  डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया |
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा देने के क्रम में पंडित  एलआर कॉलेज ने अहम भागीदारी निभाई है| कॉलेज के प्रांगण में आज करीब 45 कंपनियों ने हिस्सा लिया और 650 विद्यार्थियों के आवेदन लिए गए, जिसमें से विभिन्न कंपनियों द्वारा 200 से अधिक छात्रों का चयन किया गया| जिसमें वेतन का रेंज 15000 से 35000 मासिक तक था|
रोजगार मेले में आए कंपनी प्रतिनिधियों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को रोजगार देना चाहते हैं और उसी कड़ी में आज यहां भी सैकड़ों युवाओं को रोजगार दिया गया है|
कॉलेज के चेयरमैन एलसी भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा के विभिन्न जिलों से सैकड़ों युवा रोजगार मेले में पहुंचे और कंपनियों को अपने साक्षात्कार दिया उन्होंने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियर आईटीआई डिप्लोमा व बीटेक करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पहली बार इस कॉलेज में जॉब मेले का आयोजन किया गया है जिसमें बढ़-चढ़कर युवाओं ने हिस्सा लिया है उन्होंने बताया के देश के भविष्य हैं । कंपनियों के प्रतिनिधियों को कॉलेज के चेयरमैन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनका स्वागत किया उन्होंने कहा किसी तरह कंपनियां बेरोजगार युवकों को रोजगार देती रहें और देश की तरक्की में अपना योगदान दें| इस मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे| इस मौके पर निर्देशक आरपी आर्य, टीपीओ सुनीता खुराना विशेष रूप से मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY