पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सही मायने में जननेता- लखन सिंगला

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सही मायने में जननेता- लखन सिंगला
bhupinder singh hooda,

-हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्मदिन मनाने समर्थकों समेत दिल्ली पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। हरियाणा की तकदीर बदलने वाले पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा वास्तव में जननेता हैं। उन्होंने किसी के साथ भेदभाव न कर हर बिरादरी के आदमी को बराबर का सम्मान दिया। यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन मनाने के दौरान कही।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला बड़ी संख्या में अपने समर्थकों सहित दिल्ली स्थित भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर पहुंचे जहां केक काटकर अपने नेता का मुंह मीठा करवाया। सिंगला ने श्री हुड्डा से आशीर्वाद लिया और कहा कि आपके शासनकाल को हरियाणा की जनता, खासकर फरीदाबाद के लोग याद कर रहे हैं। सिंगला ने कहा कि श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का मुख्यमंत्रित्वकाल फरीदाबाद के लिए स्वर्णिम समय था। जब हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं से सडक़, परिवहन, नाली, सीवर, पीने का स्वच्छ जल, ट्रैफिक, गरीबों के लिए घर,सिक्स लेन हाइवे, फ्लाईओवर, मैट्रो ट्रेन आदि अनेक सौगातों पर काम हुआ। इससे लोगों का जीवन स्तर सुधरा और दिल्ली के लोग फरीदाबाद में काम धंधे और रहने के लिए अग्रसर होने लगे।
लेकिन आज फरीदाबाद को दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर का तमगा मिला है। मौजूदा भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को नर्क बनाकर रख दिया है। शहर को कूड़ा कचरा, ट्रैफिक जाम और बदहाल गड्ढों वाली सडक़ें देकर स्मार्ट सिटी का नाम दिया गया है। जिससे लोग बेहद परेशान हैं। सिंगला ने कहा कि हुड्डा साहब अगले चुनाव बाद हरियाणा के सीएम बनकर फिर से हरियाणा के पुराने दिन लौटाएंगे। हम उनके जन्मदिन पर परमात्मा से यही प्रार्थना करते हैं। सिंगला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चांदी की तलवार भेंट की।
इस अवसर पर लखन सिंगला के साथ गयालाल गुप्ता, पूर्व पार्षद योगेश कुमार ढींगड़ा, राजबीर हुड्डा, सुबोध भाटी, सूरज डेढ़ा, राजेंद्र खारी, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, शिव सिंह मलिक, फरीदाबाद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन सिंगला, रोहताश गर्ग, संजय शर्मा, खुशबू खान, शशी शर्मा,सुमन मौर्या, कपूरचंद, मुकेश गर्ग, विनीत गर्ग, महेश सिंहल, शिवशंकर भारद्वाज, बालकिशन गोयल,ललित चौधरी, ओमबीर नरवत, बीरपाल नरवत, भीम ठाकुर, नवीन रावत, सतबीर रावत, देवेंद्र रावत,राहुल नागर, ललित बैसोया, कपिल जैन, कपिल गुप्ता, मास्टर एके सिंह, सतीश गिरी, ललित शर्मा,बिल्लू बैसला, नरेंद्र ठाकुर, विमल ठाकुर, राजेश ठाकुर, महेश ठाकुर, परवीन पहलवान, लक्ष्मण ठाकुर,करण सिंगला, जैनुअल हसन, अलाउल्लाह, वसीम मिर्जा, अरशद खान, विजय कुमार, चौधरी भोपाल,राकेश अग्रवाल, राहुल राणा, काका चोपड़ा, पवन सैनी, प्रहलाद शर्मा आदि मौजूद रहे।a

LEAVE A REPLY