रक्तदात कर मरीजों को दे रहें नया जीवन डॉ. हेमंत अत्री

रक्तदात कर मरीजों को दे रहें नया जीवन डॉ. हेमंत अत्री
dr hemant atri

-डॉक्टर्स दिवस पर स्पेशल
Yashvi Goyal
Faridabad| र्फोटिस अस्पताल में कार्यरत डॉ. हेमंत अत्री सर्जरी के दौरान किसी मरीज को रक्त की जरूरत पडऩे पर खुद रक्तदान करने से पीछे नहीं हटते हैं। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ार्ई के दौरान जब एक मरीज को खून न मिलने के कारण जान गंवाते देखा तो उन्होंने ठान लिया कि अब किसी की जान खून की कमी के कारण नहीं जाएगी।
डॉ. हेमंत अत्री ने बताया कि उन्होंने यह मुहिम सन् 2007 में गुजरात से आरंभ की थी। आज भी यदि अस्पताल में आने वाले किसी मरीज को रक्त की आवशयकता पड़ती है, तो वह बल्ड ग्रुप मिलान होने पर स्वयं ही रक्तदान करते हैं। यदि बल्ड़ ग्रुप नहीं मिलता है तो उस मरीज के लिए वह रक्त का इंतजाम अन्य लोगों से करवाते हैं।

LEAVE A REPLY