कॉमनवेल्थ में जीता गोल्ड, फरीदाबाद को गर्व

कॉमनवेल्थ में जीता गोल्ड, फरीदाबाद को गर्व
commonwealth games 2018

-विजेता गौरव सोलंकी के निवास पर बधाई देने वालों का लगा तांता
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। भारतीय मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन मुक्केबाजी में दूसरा स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम रोशन कर दिया। गौरव की जीत की खबर सुनते ही कॉलोनीवासियों में खुशी की लहर दौड पड़ी। गौरव सोलंकी के निवास पर पूरा दिन बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। गौरव ने पुरुषों की 52 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड के ब्रेंडन इरवाइन को 4-1 से मात देते हुए सोने का तमगा हासिल किया। गौरव सोलंकी ने स्वर्ण पदक जीतकर देश-विदेश में फरीदाबाद का नाम रोशन किया है।
गौरव सोलंकी के पिता विजय सोलंकी ने बताया कि उन्हें यह पूरा यकिन था कि उनका बेटा देश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने बताया कि गौरव कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने के लिए दिन-रात मेहनत करता था। घर के साथ-साथ उसने गेम्स पर भी ध्यान दिया और स्वर्ण पदक जीतकर फरीदाबाद का ही नहीं बल्कि देश का भी नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने गौरव सोलंकी के निवास पर जाकर बधाई दी। पूर्व मंत्री ने कहा कि गौरव सोलंकी एनआईटी-86 की शान है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन किया अपितु 52 किलोग्राम की बॉक्सिंग स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया। पूर्व मंत्री ने कहा कि एनआईटी विधानसभा-86 में ऐसे बहुत से होनहार नौजवान है जिन्होंने कभी अपनी प्रतिभा का लोहा खेलों में गोल्ड मैडल जीतकर तो कभी आईएएस बनकर दिखाया है। वहीं वार्ड एक की पार्षद सपना डागर व भाजपा युवा नेता मुकेश डागर ने भी गौरव के जीतने पर मिठाई बंटवाई।
मुकेश डागर ने कहा कि गौरव सोलंकी ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा कर दिया। उन्होंने कहा कि वह गौरव बहुत ही मेहनती लडक़ा है। वह अपने खेल के प्रति हमेशा ही सजग रहता था। कामनवेल्थ गेम्स में जाने से पहले ही उसने विशवास दिलाया था कि वह अच्छा खेलेगा लेकिन स्वर्ण पदक जीतकर उसने देश को एक स्वर्ण पदक दिलाया है। उन्होंने कहा कि कामनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर गौरव ने साबित कर दिया कि हुनर छोटे शहर में भी हो सकता है। इस अवसर पर हरवीर मावी, सुरेन्द्र अहलावत, राजीव चौहान, मदन लाल शर्मा, रितेश अरोड़ा, रिंकू कुमार, जाहिद खान, राजेन्द्र पंडि़त, प्रकाश मौहताबाद, राम सिंह प्रधान, संदीप पावटा,   विनोद वर्मा, प्यारे हलवाई, गिर्राज, कैलाश चन्द शर्मा, महेन्द्र सिंह शर्मा, वेदराम वर्मा, एम.पी. सिंह, जीवन लाल वषिष्ठ, सुरेश शर्मा, रोहताष शेखावत, तेज बहादुर, मोहन लाल अरोड़ा, थान सिंह, महेश बिछौरिया, सतबीर, जगदीश पाठक, प्रवीन हेलमेट व अन्य मौजूद रहेे।

LEAVE A REPLY