अटल के जन्मदिन पर BJP का सुशासन दिवस

अटल के जन्मदिन पर BJP का सुशासन दिवस
pm narender modi
pm narender modi
pm narender modi
pm narender modi

टुडे भास्कर डॉट कॉम
बीजेपी आयोजित ‘सुशासन दिवस’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं. यहां वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक और हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित किए गए मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वह अस्सी घाट पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का जायजा लेंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर गुरुवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सुशासन दिवस मना रही है. इसकी अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने सुबह अटल बिहारी वाजपेयी से उनके घर पर मिलकर बधाई दी और फिर वाराणसी के लिए रवाना हो गए. उन्हें गुरुवार सुबह 11.30 बजे बनारस पहुंचना था, लेकिन कोहरे की वजह से उनकी रवानगी में देर हो गई. बताया जा रहा है कि इस वजह से उनके तय कार्यक्रम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं.
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी को मदन मोहन मालवीय के साथ भारत रत्न दिए जाने का ऐलान बुधवार को ही किया गया है. मोदीवाराणसी में अस्सी घाट जाएंगे जहां वह स्वच्छता अभियान की प्रगति का जायजा लेंगे जिसे उन्होंने पिछले महीने शुरू किया था. उन्होंने 8 नवंबर को अपने स्वच्छ भारत अभियान के हिस्से के रूप में गंगा के किनारे अस्सी घाट पर जमा गाद निकालने के लिए कुदाल उठाई थी. साथ ही बनारस से ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये गुजरात की 20 से ज्यादा जगहों पर श्रमयोगी कल्याण मेले को संबोधित करेंगे.

LEAVE A REPLY