लोगोंं के खजाने की चौकीदारी कर रही सरकार: अभिमन्यु

लोगोंं के खजाने की चौकीदारी कर रही सरकार: अभिमन्यु
captain abhimanyu
प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का स्वागत करते हुए समाजसेवी मुकेश डागर।

todaybhaskar.com
faridabad। प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने वर्तमान खट्टर सरकार व पूर्व की सरकारों के बीच अन्तर गिनाते हुए कहा कि पूर्व की हुड्डा सरकार जहां जमीनों की दलाली करने का काम करती थी वहीं चौटाला सरकार परिवारवाद से घिरी रहती थी।
वर्तमान खट्टर सरकार प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों के खजाने की ईमानदारी से चौकीदारी कर रही है तथा पंचकुला से लेकर पलवल तक समान विकास की नीति पर काम कर रही है। कैप्टन अभिमन्यु ने जवाहर कालोनी स्थित कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद जनसभा में उपस्थित कही।
उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व देश के लोगों ने जाति, धर्म व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर भाजपा को भरपूर समर्थन दिया जिसका परिणाम यह सामने आया कि देश की आजादी से लेकर जो पार्टी सत्ता पर काबिज रही उसको सत्ता से बेदखल होना पड़ा और मोदी जैसे ईमानदार व्यक्तित्व को प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला।
वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारें हर तरह से प्रदेेश को लूटने का काम करती रही। पूर्व की सरकारों ने जहां चार लाख फर्जी पेंशन बनवाई हुई थी वहीं एक हजार करोड़ से ज्यादा का अतिरिक्त खर्चा बनाया हुआ था। वर्तमान सरकार ने फर्जी पेंशनों को बंद कर व एक हजार करोड़ से अधिक के अतिरिक्त खर्चें को भी हटाकर प्रदेशवासियों की मेहनत की कमाई को लुटने से बचाया है। वित्त मंत्री ने जवाहर कालोनी में बनने वाले मंदिर के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रूपए भी दान स्वरूप दिए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, चेयरमैन अजय गौड़, प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, बलदेव सिंह अलावलपुर, वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, पार्षद बीर सिंह नैन, सुरेन्द्र अग्रवाल, मुकेश डागर, तिलक कथूरिया, सुरेश धनकड़, सोहनपाल, राजकुमार वोहरा, लोकेन्द्र बिष्ट लुक्की, सुरेश तेवतिया, सत्यभान शर्मा, प्रमोद तोमर व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY