सैनिकों के साथ न्याय करे सरकार: मुनेश पंडित

सैनिकों के साथ न्याय करे सरकार: मुनेश पंडित
munesh pandit

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और कुशवाहा समाज ने कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यह कैंडल मार्च नगला चौक से आरंभ हुआ औरहार्डवेयर  चौक पर सम्पन्न हुआ। समस्त लोगों ने सीआरपीएफ जवानों की याद में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की तथा आतंकियों के इस बर्बरतपूर्ण हरकत के लिए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के  नारे लगाकर अपना रोष प्रकट किया।
इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता मुनेश पंडित ने कहा कि इस दर्दनाक हमले से पूरा देश सन्न है और और आतंकवादियों की शरणस्थली बने पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही चाहता है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी आतंकवादी हमारे देश में घुसकर हमारे निहत्थे जवानों पर ऐसे हमले करते रहते है परंतु इतने बड़े आतंकी हमले ने हर भारतीय को झकझोंर कर रख दिया है और अब हर भारतवासी चाहता है कि पाकिस्तान व आतंकवादियों को इसका माकूल जवाब मिले।
उन्होंने कहा कि इस घड़ी में सारा विपक्ष एकजुट है और शहीद परिवारों के साथ है। लोग देश के प्रधानमंत्री की तरफ नजरें लगाए बैठा है कि कब इस हमले को अंजाम देने वालों और उनका समर्थन करने वालों पर कड़ी कारवाई होगी। उन्होंन इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि वह आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दे ताकि हमारे शहीद सैनिकों की आत्माओं को शांति मिल सके।  इस घटना की कड़ी निंदा करते है सरकार से इस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
इस मौके पर कुशवाहा समाज के प्रधान ब्रह्मदेव कुशवाहा, महासचिव राम लखन कुशवाहा, नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर मुकेष ष्शर्मा, कन्हैया लाल, फिटनेस एंड मार्षल आटर्स कोच के प्रधान नासिर हुसैन,  कुशवाहा समाज के उपप्रधान शिकांत मौर्य, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र वर्मा, यादव समाज के प्रधान हरी बाबू, पूर्वांचल नवयुवक समिति के पदाधिकारीगण संजय बिंद, भरत मिश्रा जी, रामसेवक, अजय जयसवाल, केदारनाथ, मौर्य संजीव मौर्य, दामोदर जी, संतोष शर्मा जी, सुनील यादव, जी वरुण पंडित मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY