ग्रांड कोलम्बस इंटर नेशनल स्कूल हुआ पॉलीथिन मुक्त

ग्रांड कोलम्बस इंटर नेशनल स्कूल हुआ पॉलीथिन मुक्त
ग्रांड कोलम्बस इंटर नेशनल स्कूल में शपथ लेते हुए उपायुक्त विजय सिंह दहिया, सुरेश चंद्र व विद्यार्थी।
टुडे भास्कर डॉट कॉम 
फरीदाबाद। स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत की दिशा में पॉलीथीन मुक्त फरीदाबाद अभियान के अन्तर्गत फरीदाबाद का ग्रांड कोलम्बस इंटर नेशनल स्कूल पूर्णतया पॉलीथीन मुक्त हो चुका है। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि एवं उपायुक्त विजय सिंह दहिया ने फरीदाबाद को पॉलीथीन मुक्त करना एक चुनौति बताते हुए सभी से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
उल्लेखनीय है कि 01 नवम्बर को पॉलीथीन मुक्त फरीदाबाद कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया। पॉलीथीन मुक्त अभियान को व्यापक स्वरूप देने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत फरीदाबाद का बाल भवन, दो शॉपिंग मॉल भी पॉलीथीन मुक्त हो चुके हंै। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को फरीदाबाद का ग्रांड कोलम्बस इंटर नेशनल स्कूल भी पॉलीथीन मुक्त हो चुका है।
इस अवसर पर ग्रांड कोलम्बस इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित समारोह में उपायुक्त ने कहा कि फरीदाबाद एक बहुत बड़ा शहरी क्षेत्र है। इसे पॉलीथीन मुक्त करना एक चुनौति है। इस अभियान को सफल बनाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा है। सही परिणाम के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों के अतिरिक्त, नागरिक संगठनों तथा औद्योगिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है। पॉलीथीन मुक्त अभियान की सफलता के लिए उपायुक्त ने जनमानस को जागरूक व सचेत करने के साथ-साथ वैकल्पिक तौर पर कपड़े व जूट के थैलों के उपयोग पर बल दिया।
ग्रांड कोलम्बस इंटर नेशनल स्कूल के प्रबन्ध निदेशक सुरेश चंद्र ने उपायुक्त का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल की ओर से जूट के थैले भी वितरित किए गए। सफाई-स्वच्छता के लिए एक वर्ष में 100 घण्टे श्रमदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। पॉलीथीन से होने वाली हानियों बारे सचेत करने व पॉलीथीन का उपयोग न करने के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों ने लघु नृत्य नाटिका तथा समूह गान प्रस्तूत किया। पॉलीथीन से होने वाली हानियों बारे  विद्यार्थियों ने लघु व्याख्यान भी दिए।
समारोह में विद्यालय की प्राचार्या गीता आहुजा, शैक्षणिक निदेशक के.सी. शर्मा, हरियाणा प्रोगे्रसिव स्कूल कांफ्रैन्स के प्रदेशाध्यक्ष एस.एस. गोसाई व सचिव सुमित वर्मा, फिक्की के टी.सी. धवन, फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के आर.जी. अग्रवाल, मैनुफेक्चरिंग एसोसिएशन के नरेश वर्मा व भारत विकास परिषद के राजकुमार अग्रवाल भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY