राज्य स्तर की तीरंदाजी में जीवा का शानदार प्रदर्शन

राज्य स्तर की तीरंदाजी में जीवा का शानदार प्रदर्शन
jiva public school
प्रतियोगी छात्राओं के साथ प्रशासनिका मुक्ता सचदेव, कोच दीपक अहलावत

todaybhaskar.com
faridabad| 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने 35वीं हरियाणा राज्य कन्या तीरंदाज़ी प्रतियोगिता जो हाँसी (हरियाणा) में आयोजित हुई थी, उसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 17 और अंडर 20 टीम इवेंट में रजत पदक और कांस्य पदक प्राप्त करते हुए अपना परचम लहराया। स्कूल की गयारहवीं कक्षा की छात्रा गीतिका पपरेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत और एक कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया।
विद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि कड़ी स्पर्धा में विद्यालय की छात्रा ने अपना स्थान कायम किया। इसी श्रंखला में विद्यालय की ओजस्वी, स्मृति, रीशिका, रिया और निहारिका ये पाँचों जमशेदपुर झारखण्ड स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में खेलने के लिए जाएँगी। विद्यालय के तीरंदाज़ी के कोच दीपक अहलावत के अथक परिश्रम का ये परिणाम है कि अब नवम्बर माह में विद्यालय की यह पाँच छात्राएँ राष्टï्रीय स्तर की प्रतियागिताओं के लिए खेलेंगी।
यता का परिचय देते हुए सदैव अपना स्थान बनाया, यह एक बहुत बड़ी उपलब्धी है। विजेता छात्रा गीतिका स्वयं यह मानती है कि विद्यालय में सिखाए जाने वाले स्वाध्याय एवं दिनचर्या के नियम किसी स्पर्धा के समय बहुत ही उपयोगी सिद्घ होते हैं। गीतिका ने भी इस स्पर्धा में विद्यालय के सिद्घान्तों को अपनाया एवं सफलता प्राप्त की।Xतीरंदाज़ी में जीवा पब्लिक स्कूल अब केवल जि़ले में ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर अपना अलग स्थान बना चुका है। कठिन से कठिन प्रतियोगिता में भी जीवा के छात्रों ने धैर्य एवं संयम के साथ अपनी योज्
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने गीतिका को उसकी इस उपलब्धी के लिए बधाई दी एवं कहा कि प्रतियोगिताओं से ही छात्र जीवन में आगे बढ़ता है एवं अपने लक्ष्य तक पहुँच पाता है। इसके लिए केवल आवश्यकता है लगातार कठिन परिश्रम करने की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासनिका ने भी गीतिका को बधाई दी।

LEAVE A REPLY