टोल टैक्स मुक्त कराने को लेकर समाजवादी पार्टी ने दिया धरना

टोल टैक्स मुक्त कराने को लेकर समाजवादी पार्टी ने दिया धरना
Surender singh bhati
सेक्टर-12 उपायुक्त कार्यलय पर धरना देते समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता

todaybhaskar.com
faridabad| आज समाजवादी पार्टी हरियाणा के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को हरियाणा से टोल टैक्स मुक्त करने व हाल में बिजली की दरों में की गयी बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन आयोजित किया I
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी ने किया I उनके साथ मुख्य रूप से प्रदेश सचिव किशन पाल, अल्पसंख्यक सैल के अध्यक्ष जलसा खान, अधिवक्ता सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष रिछपाल नागर, किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदराम फागना, शहरी जिलाध्यक्ष रवि चौहान, समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष तेजपाल यादव गुडगाँव, समाजसेवी नीरज यादव, केशव देव सिंह, अध्यापक सैल के प्रदेश महासचिव संजय शर्मा, रामदेव सिंह, हरिजन सैल के जिलाध्यक्ष नानकचंद, देहात सपा के जिलाध्यक्ष उदयवीर नागर, प्रदीप रावत, प्रमोद यादव, श्री देव रावत, के पी सिंह, समय सिंह, शिवम् यादव, चौधरी पूरन, जय प्रकाश, जगदीश आर्य, छोटे लाल आदि मौजूद थे I
धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा कि हरियाणा की जनता केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा उगाहे जा रहे भारी भरकम टोल टैक्स की मार से बेहद परेशान है और कदम कदम पर लगे टोल नाकों ने उनकी नाक में दम किया हुआ हैI यहाँ पर टोल टैक्स की रकम भी कई नाकों पर तो 150 रूपये तक वसूल की जाती है जो उनके साथ जुल्म है I सभी वाहन मालिक पंजीकरण के समय ही रोड टैक्स अदा कर देते हैं इसलिए इन हालातों में समाजवादी पार्टी की मांग है कि केंद्र व हरियाणा सरकार को इस टोल टैक्स रूपी जजिया टैक्स को तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाये I
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में बिजली की दरों में भारी बढ़ोतरी की है जबकि देश का प्रत्येक व्यक्ति पहले ही मंहगाई की मार से त्रस्त हैI प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में बहोतरी करके आम जनमानस व देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहलाये जाने वाले मध्यम वर्ग पर भारी चोट की है I

से

LEAVE A REPLY