शिक्षा को नया आयाम दे रहा है विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल : गुर्जर

शिक्षा को नया आयाम दे रहा है विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल : गुर्जर
vidyasagar international school
केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर को स्मृति चिन्ह देते हुए दीपक यादव

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में केन्द्रीय राज्यमंत्री का स्वागत
todaybhaskar.com
faridabad| विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल जिस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है उससे निश्चय ही यह शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। उक्त विचार केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने तिगांव स्थित विद्यासागर इन्टरनेशनल स्कूल के विजिट के दौरान कहे।
गुर्जर ने स्कूल प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं के लिए उनकी सराहना की। श्री गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार स्कूल छात्रों को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दे रहा है उससे काफी खुशी महसूस होती है कि हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं देश का नाम रोशन करेंगी।
इस मौके पर स्कूल चेयरमेन धर्मपाल यादव, डायरेक्टर दीपक यादव, एकेडमिक सी.एल गोयल, प्रिंसिपल शिवानी श्रीवास्तवा और हैड मिस्ट्रेस्स ज्योति चौधरी ने श्री कृष्णपाल गुर्जर जी का स्कूल आने पर स्वागत किया और धन्यवाद प्र्रकट किया। श्री गुर्जर ने स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव एवं डायरेक्टर दीपक यादव की सोच और प्रयासों की सहाराना की और कहा कि इस तरह की सोच अगर हर व्यक्ति रखे तो हर बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेगा।
इस अवसर पर चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि स्कूल का मु य ध्येय यही था कि हम बच्चों को  विश्वस्तरीय शिक्षा के स्तर तक ले जाना।  इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने ज्ञी केन्द्रीय राज्यमंत्री का आभार जताया। दीपक ने कहा कि विद्यासागर इन्टरनेशनल स्कूल सरकार की नीतियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की तर्ज पर  लड़कियों के लिए नि:शुल्क दाखिले दे रहा है ताकि समाज को यह समझाया कि लडक़ी और लडक़ी एक समान हैं और लड़कियों को बराबरी की शिक्षा मिल सके।

LEAVE A REPLY