todaybhaskar.com
faridabad। हमारे देश में अनेकों प्रकार के व्रत रखे जाते हैं लेकिन सुहागन महिलाओं के लिये साल में एक बार जो अहम व्रत रखा जाता है वो है करवा चौथ का व्रत। इसी व्रत को लेकर बाजारों में विशेष रूप से तैयारियां देखने को मिल रही है, महिलायें सुन्दर और आकर्षित दिखने के साथ-साथ शुभ मानी जाने वाली मेंहदी लगवा रही हैं। वहीं बाजरों में करवाचौथ व्रत पर प्रयोग की जाने वाली सामग्री भी विशेष रूप से सजायी गई है।
करवाचौथ व्रत के अवसर पर मेंहदी लगवा रहीं नीतू , शैली व अन्य महिलाओं ने बताया कि वो ये व्रत हर बर्ष अपने पति की लम्बी उम्र के लिये रखती है।