स्वास्थ्य मंत्री ने आशा वर्कस को किया खुश

स्वास्थ्य मंत्री ने आशा वर्कस को किया खुश
हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

Todaybhaskar.com
desk| हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आशा वर्कस के मासिक मानदेय में वृद्धि तथा विभिन्न योजनाओं में दिये जाने वाले प्रोत्साहिन राशि को बढ़ाया जाएगा। इससे प्रदेश की करीब 20 हजार आशा वर्कस को लाभ होगा।
श्री विज आज आशा वर्कस यूनियन हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इसमें यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश कुमारी, महासचिव सूरेखा, कोषाध्यक्ष सुनीता सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में विभाग प्रधान सचिव श्री अमित झा, राष्ट्रीय  स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती पी अमनीत कुमार, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सतीश अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के सभी आशा वर्कस को सब-सैंटर पर अलमारी अपलब्ध करवाने की मांग को भी मान लिया है। इसके अतिरिक्त आशा वर्कस की दुर्घटना में मौत होने या गंभीर रूप से घायल होने पर मेडिक्लेम बीमा, योग्यता प्राप्त आशा वर्कस को नियमित भर्ती में अनुभव के अंक देने तथा एंड्रोयड फोन की सुविधा देने पर भी सहमति प्रकट कर दी। इसके अलावा अन्य सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान अध्यक्ष प्रवेश तथा महासचिव सुरेखा ने स्वास्थ्य मंत्री श्री विज की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा करते है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी सभी मांगों को सहानुभूतिपूर्वक स्वीकार करने का भरोसा दिलाया है, जिससे वे खुश हैं।

LEAVE A REPLY