बाहुबली की पहचान रखने वाले हिमांशु रॉय ने खुद को मारी गोली 

बाहुबली की पहचान रखने वाले हिमांशु रॉय ने खुद को मारी गोली 
himanshu roy

Todaybhaskar.com
Desk| महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व चीफ और कई हाईप्रोफाइल मामलों को सुलझाने वाले हिमांशु रॉय ने शुक्रवार को नरीमन प्वाइंट स्थित सुनिती अपार्टमेंट के अपने घर में सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। अगले महीने 55 साल के होने जा रहे हिमांशु रॉय तीन साल से बोन कैंसर से पीड़ित थे। 1988 बैच के आईपीएस अफसर रॉय देश के उन चुनिंदा अफसरों में शुमार थे, जिन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। इस घटना से पुलिस महकमा सकते में है।
उन्होंने अपने घर में डेढ़ बजे के आसपास अपनी सर्विस रिवाल्वर अपने मुंह में रखकर गोली चला दी। उस समय उनकी पत्नी घर में ही मौजूद थीं। जख्मी रॉय को तत्काल बॉम्बे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 1.47 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रॉय का शव पोस्टमार्टम के लिए जीटी अस्पताल भेज गया। हिमांशु रॉय ने खुदकुशी से पहले घर में एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा है कि बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं। उनके परिवार में अब पत्नी और मां रह गई हैं। पुलिस ने भादंसं की धारा 174 के तहत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वर्तमान में महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (स्थापना) के पद पर कार्यरत रॉय फिटनेस पर काफी ध्यान देते थे। लेकिन, कैंसर के कारण उनकी हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही थी। वर्ष 2016 से कैंसर के इलाज के लिए अवकाश पर चल रहे रॉय अमेरिका भी गए थे, लेकिन वहां उपचार से भी उन्हें कुछ ज्यादा लाभ नहीं हुआ था।

LEAVE A REPLY