हॉमर्टन ने मनाया भ्रष्टाचार निरोधक दिवस

हॉमर्टन ने मनाया भ्रष्टाचार निरोधक दिवस
homerton grammar school faridabad
घूस न लेने-देने का संदेश देते छात्र-छात्राएं

todaybhaskar.com
faridabad। सैक्टर-21 ए स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी जागरूकता व सजगता का परिचय देते हुए भ्रष्टाचार निरोधक दिवस मनाया। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम तथा संयुक्त नशीली दवाएं और अपराध कार्यलय (यू.एन.डी.पी तथा यू.एन.ओ.डी.सी) द्वारा घोषित किया गया है और यूनेस्को द्वारा शैक्षिक क्रिया कलाप में इसे जोड़ा गया है।
इसका उद्देश्य आगे आने वाली पीढी के युवाओं को भ्रष्टाचार से दूर रखने और उसका पूरी तरह से विरोध करने के योग्य बनाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत हामॅर्टन के कक्षा तीन से सात तक के बच्चों ने घूस नही देने और न लेने की शपथ लिचिात रूप में ली और अपना संकल्प छात्र सभा में पढकर सुनाया।

LEAVE A REPLY