हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में नन्हों ने मनाया मदर्स डे

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में नन्हों ने मनाया मदर्स डे
homerton grammar school,
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में मदर्स डे मनाते बच्चे व अध्यापिकाएं।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सेक्टर 21 स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में नन्हों मुन्नों ने मदर्स डे बड़ी रुचि के साथ मनाया। यहां पर बच्चों की सुबह कुछ अलग अंदाज में शुरू हुई। नन्हे शिशुओं से लेकर किशोरों तक ने अपनी मां की ममता को याद कर कृतज्ञता व्यक्त की।
स्कूल में मां की याद में शिक्षिका शबाना आलम ने एक कविता प्रस्तुत की। जिसको बच्चों ने भी दोहराया और मां का सदा सम्मान करने की प्रतिज्ञा ली। इस मौके पर बच्चों ने ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और आनंद उठाया। स्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बच्चों को बताया कि मां परिवार को संगठित रखते हुए हमें जीवन में जीना सिखाती है। इसलिए मां के प्रति कृतज्ञता का भाव सदैव रखना चाहिए। इस मौके पर अनेक अध्यापक व अध्यापिकाएं भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY