हॉमर्टन ग्रामर स्कूल ने दिया बेटी बचाओं का संदेश

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल ने दिया बेटी बचाओं का संदेश
homerton grammar school faridabad
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में परफॉर्मेंस करती छात्रा

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। बालिका दिवस के अवसर पर हॉमर्टन ग्रामर स्कूल ने अनेक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों में लड़का-लड़की का भेदभाव खत्म करने और लड़कियों को भी महत्व और सम्मान देने के लिए प्रेरित किया, जिससे कि लोगों की मानसिकता में कुछ बदलाव लाया जा सके।
इस मौके पर छात्रों ने बेटी बचाओं पर लद्युनाटिका की संगीमय प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने सभी को आर्शिवाद देकर कहा कि समाज में बेटीयों को भी उतना ही सम्मान मिलना चाहिए जितना बेटो को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज जब बेटी चांद पर पहूंच सकती है। तो समाज क्यों नही उसे स्वीकार कर लेता है। समाज में लड़का-लडकी का भेद खत्म करने का संदेश दिया। इस मौके पर अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद थे।

LEAVE A REPLY