यूनाईटेड प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन के चौथी बार प्रधान बने नंदराम पाहिल

यूनाईटेड प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन के चौथी बार प्रधान बने नंदराम पाहिल
united private school association

-स्कूल की समस्याओं को दूर करने का काम करूंगा-नंदराम पाहिल
Todaybhaskar.com
Faridabad। यूनाईटेड प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन आज गुरुवार को नीलम-बाटा रोड स्थित एक होटल में हुआ। इस मौके पर एसोशिएशन की सलाहाकार कमेटी के नेतृत्व में सर्वसम्मति से लगातार चौथी बार नंदराम पाहिल (कर्मभूमि सी. सै. स्कूल के चेयरमैन) को प्रधान चुना गया।
इस अवसर पर एसोशिएशन के नवगठित प्रधान नंदराम पाहिल ने कहा कि एसोशिएशन ने लगातार उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वह खरे उतरेंगे और एसोशिएशन को बढ़ाने एवं स्कूलों की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर सभी स्कूलों को साथ में चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि यदि सभी स्कूल साथ में खड़े होकर अपने हक की लड़ाई लडेंगे तो उन्हें कोई समाजिक तत्व परेशान नहीं कर पाएगा। पाहिल ने कहा कि एसोशिएशन से जुड़े एवं उससे अलग भी किसी स्कूल को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो वह उनके पास आए। वह समस्या को हल करने का भत्सरक प्रयास करेंगे।
इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी राजेश मदान को चुना गया। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी त्रिलोकचंद तंवर, विमल पाल, रमेश पाल, अजय यादव, नरेश गुप्ता एवं नरेंद्र चौहान को चुना गया। वहीं वाइस प्रसिडेंट अरूण, सुनिल, प्रदीप वत्स, मनीष गौतम, जोगेंद्र गेरा को बनाया। संयुक्त सचिव राजकुमार त्यागी, मानव शर्मा, प्रदीप नागर, शशि कपूर, पूनम शर्मा, विजय को चुना गया। पीआरओ की जिम्मेदारी गुलशन बजाज एवं कोषाध्यक्ष अमित जैन को सौंपी गई। इस मौके पर मुख्य रूप से एडवाइजरी कमेटी के मेंबर सूर्य प्रताप सिंह, भारत भूषण आर्य, अशोक यादव, सुरेंद्र गेरा, राजेंद्र शर्मा एवं एसोशिएशन के मेम्बर मौजूद रहे।
nandram pahil

LEAVE A REPLY