भाजपाइ हो तो क्या आपको प्रदूषण छोड़ देगा?

भाजपाइ हो तो क्या आपको प्रदूषण छोड़ देगा?
ravindra faujdar bjp

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा के नेताओं को ऐसे सांप सूंघ गया है जैसे उन्होंने कुछ ऐसा देख लिया हो जिसके बाद उनकी जुबान सिल गई है। हो भी क्यों न आखिरकार प्रदूषण का विभाग केबिनेट मंत्री विपुल गोयल से जुड़ा है और वह फरीदाबाद से स्थानीय विधायक हैं।
लेकिन शायद भाजपा नेताओं को नहीं पता कि प्रदूषण पार्टी देखकर काम नहीं करता है। आप भाजपा के नेता हैं तो क्या प्रदूषण आपको छोड़ देगा। बिल्कुल नहीं। हुआ भी वही। पिछले दिनों पत्रकारों के एक कार्यक्रम में आए भाजपा  नेता रविंद्र फौजदार की आंख पर सूजन आई हुई थी। मौजूद पत्रकारों ने उनके पूछा कि यह क्या हो गया। उन्होंने बताया कि वह सुबह सैर पर गए थे। देखते ही देखते आंखों में कुछ सफेद धुआं सा घुसने लगा और रात होते होते उनकी आंख पर सूजन आ गई।
देखने की बात यह है कि पर्यावरण मंत्री के शहर में रहते हुए यदि लोगों का यह हाल है तो कौन से सुशासन का इंतजार जनता को है। फिलहाल वह अपनी आंख का इलाज करवा रहे हैं।

क्या कहते हैं फौजदार :
भाजपा नेता रविंद्र फौजदार का कहना है कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि शहर में प्रदूषण काफी बढ़ गया है लेकिन इन दिनों में प्रदूषण बढ़ ही जाता है। प्रदूूषण दिल्ली से लेकर अन्य रा’यों में भी बढ़ रहा है। हालांकि सरकार प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। हम सभी चाहते हैं कि शहर फरीदाबाद जल्द प्रदूषण के दाग से मुक्त होगा।

LEAVE A REPLY