मध्य्प्रदेश चुनाव में विधायक ललित नागर को मिली बढ़ी जिम्मेदारी

मध्य्प्रदेश चुनाव में विधायक ललित नागर को मिली बढ़ी जिम्मेदारी
lalit nagar mla faridabad

Todaybhaskar.com
Faridabad| मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राष्ट्रिय महासचिव अशोक गहलोत व दीपक बवारिया ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर को मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों मुरैना, संभलगढ़, जोरा, सुमावली, डिमनी व अंबा का आब्र्जवर नियुक्त किया है।
पार्टी के शीर्ष नेताओं ने गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में ललित नागर को आब्र्जवर नियुक्त करने की सिफारिश की थी, जिसे पार्टी हाईकमान ने मानते हुए उनकी नियुक्ति की है। वहीं अपनी नियुक्ति पर विधायक ललित नागर ने कांग्रेस के राष्टï्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह पूरी कत्र्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और मुरैना जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी दिलवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुवार को अपनी टीम के साथ मुरैना पहुंचेंगे और सभी 6 विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकताओं के साथ चुनाव रणनीति तैयार करेंगे।
विधायक ललित नागर ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता 15 साल के शिवराज शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और अब वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाकर भाजपा को उसकी जमीनी हकीकत दिखाने का काम करेगी। पार्टी हाईकमान द्वारा श्री नागर को यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों में खासा उत्साह व जोश है। गौरतलब है कि विधायक ललित नागर को इससे पूर्व भी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शमिष्ठा मुखर्जी, हापुड़ में विधायक गजराज सिंह, बहराइच में कमल किशोर कमांडर के चुनाव की कमान सौंपने के साथ-साथ राजस्थान चुनाव में टोंक विधानसभा की जिम्मेवारी सौंपी गई थी और इन जगहों पर कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

LEAVE A REPLY