जीवा स्कूल का शत-प्रतिशत रहा दसवीं एवं बारहवीं का परिणाम

जीवा स्कूल का शत-प्रतिशत रहा दसवीं एवं बारहवीं का परिणाम
jiva public school,

Todaybhaskar.com
Faridabad| 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ जिसमें जीवा के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन किया। जीवा पब्लिक स्कूल फरीदाबाद का एक उच्च कोटी का आईसीएसई स्कूल है|
स्कूल के सभी बोर्ड छात्रों ने उत्कृष्टï अंक प्राप्त कर जि़ले में जीवा पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रों के अथक प्रयास और सालभर के परिश्रम का फ ल बोर्ड के परीक्षा परिणाम फल के साथ ही जुड़ा होता है। यही वह समय होता है जब छात्रों के भविष्य का निर्माण होता है।
विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। स्कूल में कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के कुल मिलाकर 125 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी जिसमें कक्षा बारहवीं में कुल 45 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। 19 छात्र विज्ञान विभाग से, 26 छात्र वाणिज्य विभाग से उत्तीर्ण हुए। कक्षा दसवीं से कुल 79 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। 45 विज्ञान के छात्र, 34 वाणिज्य विभाग के छात्र थे।

दसवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठï अंक पाने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :-
#गणित :- हिमांशु मित्तल 96, गौरव भाटिया 95, गौतम पपरेजा 90, दिपांशू मीना 91
#हिन्दी :- हिन्दी में कुल 41 बच्चों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए जिनमें से युक्ति 99, गौतम पपरेजा 98, हिमांशु मित्तल और गौरव भाटिया ने 97, आस्था और मल्ली ने 96 अंक प्राप्त किए।
#सामाजिक विज्ञान :- हिमांशु 98, यशिका 97, आकांक्षा, दिपांशु और दुश्यंत 93, गौरव 92, युक्ति 91, गौतम व आस्था 90
#विज्ञान :- यशिका 93, दुश्यंत 92, हिमांशु मित्तल 91
#कम्प्यूटर :- हिमांशु मित्तल 99, आयुषमान चौधरी 97, आदित्य गोस्वामी 91, हिमांशु रावत 94
#शारीरिक विज्ञान :- शारीरिक शिक्षा में विद्यालय के 39 बच्चों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए जिसमें रिघिका नस्कर, यशिका अरोड़ा 99, दुष्यंत, यश दिक्षित, युक्ति भारद्वाज 98, तनशय, दिपांशु शर्मा, दिपांशु मीना 97, आकांक्षा जायस्वाल, दिपांशु सूयाल, विशेष अत्री, विनीत सिंह, तरूश्री शर्मा 96, फाल्गूनी भाटिया, विशाल वर्मा, गौरव भाटिया, यश चौहान, बिशनप्रीत 95, आस्था भारद्वाज, दृष्टिï गुप्ता, जतिन चौहान, शिवम खैराल 94, जिग्यासा गांधी, शिवम सौरव, गौतम पपरेजा 93, संजना नैन, अभिषेक चंदीला, दिपांशी साघरा 92, आर्यन गोस्वामी, गगनदीप कलसी, हर्षित जोशी, रिशिका, शिवानी मिश्रा, वंश शर्मा 91, खुशी छाबड़ा, ममता सैनी, मितुल साजवान, प्रचेता द्विवेदी, प्रवीन कुमार 90
#कमर्शियल स्टडीज़ :- विशाल वर्मा 99, संजना नैन 94, अभिषेक चंदीला 93, गीता चंदीला 91
#अर्थशास्त्र :- तरूश्री 92
#आर्टस :- हरमन कौर सैनी 90

बारहवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठï अंक पाने वाले छात्रों के नाम के नाम इस प्रकार से हैं :-
#अंग्रेज़ी :- राधिका गुप्ता और मधुमालिनी 93
#गणित :- अभिषेक रावत और मेघना भाटिया 90
#कॉमर्स :- केशव 97
#फि जि़क्स :- राधिका गुप्ता 100, आयुष 95, मधुमालिनी 94
#कैमिस्ट्री :- राधिका 98, आयुष जायस्वाल 91
#जीव विज्ञान :- आयुष 94, ज्योत्सना राज, राधिका गुप्ता 92, आयुषी शर्मा 90
#शारीरिक शिक्षा :- अमान सेफी 98, राधिका 97, आंचल 96, आयुष 95, आयुषी शर्मा 94, मधुमालिनी 93, मेघना #भाटिया 92, प्रियांशु 90
#कम्प्यूटर साइंस :- अभिषेक रावत 95
बारहवीं कक्षा में विज्ञान संकाय में राधिका गुप्ता ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर का स्थान प्राप्त किया। वहीं आयुष जायस्वाल ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में कामर्स विषय में केशव ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दसवीं कक्षा में विज्ञान संकाय में हिमांशु मित्तल ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान, यशिका अरोड़ा ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और युक्ति ने 90.4 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कामर्स में गौरव भाटिया और तरूश्री ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा श्रीमती चन्द्रलता चौहान ने संदेश देते हुए सभी बोर्ड के छात्रों को उनके उत्कष्टर्ï कार्य के लिए बधाई दी। विद्यालय की प्रशासनिका मुक्ता सचदेव एवं प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम इस अवसर पर उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY