कराटे प्रतियोगिता में जीवा के छात्रों ने दिखाया दम

कराटे प्रतियोगिता में जीवा के छात्रों ने दिखाया दम
jiva pubilc school
विजेता छात्रों के साथ प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रलता चौहान, प्रशासनिका श्रीमती मुक्ता सचदेव एवं कोच हरीश शर्मा

todaybhaskar.com
faridabad| 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खेल जगत में अपना वर्चस्व कायम करते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित किया। रविवार को रावल इंटरलेशनल स्कूल में आयोजित हुए कराटे प्रतियोगिता में जि़ले की कई संस्थाओं एवं स्कूली छात्रों ने भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा व दक्षता का परिचय दिया।
जीवा स्कूल के लिए यह गर्व का विषय है कि इस कठिन स्पर्धा में भी विद्यालय के छात्रों ने पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम दर्ज करवाया। प्रतियोगिता में लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया।
जिसमें से जीवा के 15 छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल हुए और सब-जुनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता विभिन्न आयुवर्ग एवं भारवर्ग के आधार पर बाँटी गई जिसके आधार पर ही पदक दिए गए। स्पर्धा में छात्र एवं छात्राओं ने समान रूप में भाग लिया।  स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- कक्षा तीसरी से प्रज्ञा । रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- कक्षा तीसरी से केशव, श्रेया सिंह और अंशुमन सिंह, चौथी से युगांश, छठी से करन पांचाल, दसवीं से राहुल चौहान, बारहवीं से सागर शर्मा। कांस्य पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- कक्षा चौथी से प्रत्युश और अमित सिंह, पाँचवीं से यश अंबावत और मोहक कल्होत्रा, सातवीं से चैतन्य शर्मा ।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यालय के सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से छात्रों में अनुशासन की भावना भी जागृत होती है क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी सबसे पहले अनुशासन के नियमों को ही सीखता है । चौहान ने कराटे कोच श्री हरीश शर्मा को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए बधाई दी । इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रलता चौहान ने भी छात्रों को खेलकूद की विशेषताओं से अवगत कराया ।

LEAVE A REPLY