जानिए कौन है भाविना पटेल, पैरालंपिक में सिल्वर जीत देश का नाम किया ऊँचा  

जानिए कौन है भाविना पटेल, पैरालंपिक में सिल्वर जीत देश का नाम...
Bhavina patel

Todaybhaskar.com
Desk| टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत  को पहला मेडल मिल गया है। भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन हसमुखभाई पटेल (Bhavina Patel) ने रविवार को टोक्यो मेट्रोपॉलिटन जिमनैजियम में महिला एकल – वर्ग 4 में चीन की झोउ यिंग (Zhou Ying) से गोल्ड मेडल मैच में 3-0 से हारकर सिल्वर मेडल जीता है। इस रजत पदक के साथ भावना खेलों के सीजम में भारत के लिए पहली पदक विजेता बनीं। साथ ही ये भारत का टेबल टेनिस में पहले ओलंपिक मेडल भी है।
बता दें कि भाविना पटेल मेहसाणा के वडनगर में सुंधिया की रहने वाली हैं।

गरीबी और लापरवाही ने व्हीलचेयर पर बिठाया
6 नवंबर 1986 में गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर के एक छोटे से गांव में जन्मीं भाविना सिर्फ 12 माह की थीं तब उनके साथ एक हादसा हुआ। मध्यमवर्गीय परिवार से आने वालीं भाविना पोलिया ग्रसित हो गईं। पांच लोगों के परिवार में इकलौते कमाने वाले पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि इलाज करवा पाए। बाद में विशाखापट्टनम में सर्जरी जरूर हुई, लेकिन नतीजा नहीं निकला क्योंकि लापरवाह भावना ने अपने रिहैब में ध्यान नहीं दिया।

LEAVE A REPLY