कुन्दन ग्रीनवैली स्कूल के मनीष नरवाल ने दुबई में बनाया जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड

कुन्दन ग्रीनवैली स्कूल के मनीष नरवाल ने दुबई में बनाया जूनियर वर्ल्ड...
kundan green valley school ballabgarh,

Todaybhaskar.com
Faridabad| कुन्दन ग्रीनवैली स्कूल के 12वीं के छात्र मनीष नरवाल का पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर देश को किया गौरवन्तित रजत पदक जीतकर लौटने पर स्कूल में हुआ जोरदार स्वागत।
कुन्दन ग्रीनवैली के छात्र मनीष नरवाल ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। मनीष ने 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीतकर स्कूल का ही नही बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता दुबई के एलन में 21 से 26 मार्च तक हुई तथा इस प्रतियोगिता में विश्व के 41 देशों ने हिस्सा लिया।
मनीष पिछले दो साल से सीनियर वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेते आ रहे हैं। इससे पहले भी कई प्रतियोगिताऐं वे जीत चुके हैं। जूनियर वर्ल्ड प्रतियोगिता में मनीष ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा, लेकिन आखिरी रांऊड में चाइना ने जियांगलोग लू ने 235.6 प्वांइट लेकर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे। मनीष नरवाल ने 234.6 अंक हासिल कर रजत पदक जीता।
प्रतियोगिता में भारत के 12 खिलाडियों ने हिस्सा लिया जिसमें से हरियाणा के मात्र तीन ही खिलाडी चयनित किए गए। स्कूल के निर्देशक श्री भारत भूषण शर्मा ने स्कूल पहुँचने पर मनीष नरवाल का फूल मालाओं व ढोल नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा, मनीष ने न केवल कुन्दन ग्रीनवैली स्कूल का अपितु पूरे देश का नाम विदेश में भी रोशन किया है। शूटिंग के प्रति लगन को देखते हुए स्कूल द्वारा मनीष को छात्रवृत्ति एवम् अतिरिक्त सुविधाएं दी गई है। और आने वाले समय में भी स्कूल मनीष को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए तत्तपर है।

LEAVE A REPLY