लक्ष्मण ने काटी स्वरूपनखा की नाक, रावण ने साधु बन छल से किया सीता हरण

लक्ष्मण ने काटी स्वरूपनखा की नाक, रावण ने साधु बन छल से...
shri shraddha ramlila committee
श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के कलाकारों ने चौथे दिन समां बाँधा
TodayBhaskar.com
फरीदाबाद। केकई द्वारा राजा दशरथ से भरत का राजाभिषेक और श्रीराम को चौदह वर्ष का बनवास के दो वरदान मांगे जाने की जानकारी जब भरत को लगी तो वह माता केकई से मिले और उनके इन दोनों वरदानों पर अपनी आपत्ति जताई। भरत ने रोते हुए माता केकई से इन वरदानों को वापिस लेने की प्रार्थना की, लेकिन केकई के मना करने पर वह क्रोधित होकर वहां से चले गए और माता कौशल्या से मिले और अपने बड़े भाई राम के बनवास पर दुख जताने लगे। यह दृश्य श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी द्वारा चौथे दिन कलाकारों ने प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर श्रद्धालुओं का मन विभोर हो उठा।
कमेटी के कलाकार इस गंभीरता से अपने-अपने किरदारों का मंचन कर रहे है, उसे देख श्रद्धालु अपने आंसू नहीं रोक पाते। रामलीला के चौथे दिन भरत द्वारा भगवान राम को मनाने के लिए चित्रकूट पहुंचाना और यहां दोनों भाईयों के प्रेम के दृश्यों को भी बेहद अच्छे अंदाज से कलाकारों ने निभाया। इसके उपरांत पंचवटी पर स्वरूपनखा का आना और लक्ष्मण द्वारा उसकी नाक काटने तथा स्वरूपनखा का कटी नाक लेकर अपने भाई खरदूषण के पास जाना और फिर खरदूषण वध का मंचन भी कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में किया। कॉस्यूटम से लेकर कलाकारों की लिपसिंग की उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर सराहना की। इसके उपरांत रामलीला में स्वरूपनखा का अपने भाई रावण के पास जाना और फिर रावण द्वारा साधु की वेशभूषा धारण कर छल से सीता का हरण करना तथा मारीच की सहायता से भगवान राम को उनके हरण की जानकारी मिलना जैसे दृश्यों का मंचन कलाकारों ने सर्वश्रेष्ठ तरीके से किया और इन दृश्यों को देख श्रद्धालु बेहद भावुक हो उठे।
रामलीला कमेटी डायरेक्टर अनिल चावला ने बताया कि रामलीला के चौथे दिन राम का किरदार मोहित वशिष्ठ, लक्ष्मण अनिल चावला, सीता का किरदार योगन्धा वशिष्ट, भरत का किरदार यशराज चांदना, रावण का किरदार श्रवण चावला, कौशल्या का किरदार दिव्या वशिष्ठ, केकई का किरदार मिशा भाटिया, सुमित्रा का किरदार रुशाली ग्रोवर, स्वरूपनखा का किरदार आसावरी वशिष्ठ, मारीच का किरदार दीपक मदान ने निभाएं। रामलीला का मंच संचालन अंकित लूथरा द्वारा किया जा रहा है, जबकि सह निर्देशक अजय खरबंदा व निर्देशक अनिल चावला है वहीं रामलीला के बेहतर मंचन में प्रधान दिलीप वर्मा, सीनियर उप प्रधान शेलेंद्र गर्ग, सीनियर उप प्रधान विवेक गुप्ता, उप प्रधान श्रवन चावला, महासचिव कैलाश चावला, जन संपर्क लाजपत चांदना का पूरा सहयोग किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY