दूसरे दिन भी जारी रहा वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना

दूसरे दिन भी जारी रहा वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना
sunped kand
कोर्ट परिसर पर पर्दशन करते हुए वकील

todaybhaskar.com
faridabad। सुनपेड मामले में दो आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे जिले के वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने सेक्टर-12 स्थित जिला अदालत परिसर में उनके साथियों को गलत तरीके से फंसाने की बात कही और मामले की जांच होने तक उन्हें रिहा करने की मांग रखी।
इस मौके पर एडवोकेट सुरेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि सुनपेड़ अग्निकांड में जिला अदालत के दो वकीलों को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। जबकि उनका तो इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि फंसाए गए एडवोकेट को जल्द से जल्द रिहा किया जाए। भाटी ने कहा कि सीबीआई दबाब के तहत कार्य कर रही है। यदि सीबीआई निष्पक्ष होकर जांच करेगी तो यह केस साफ हो जाएगा। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि इस मामले से सीबीआई जांच हटवाकर सिटिंग हाईकोर्ट के जज से जांच करवाई जाए।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान जे पी अधाना ने बताया कि सभी वकील मिलकर मुख्य न्यायधीश उच्चतम न्यायालय के पास मांग पत्र भेजेंगे कि एससी-एसटी एक्ट में संशोधन किया जाए ताकि इस एक्ट का गलत प्रयोग न किया जा सके।
इस अवसर पर रविन्द्र रावत, रामबीर नाहर, राजकुमार भाटी, रवि प्रकाश शर्मा, विजयपाल चपराना, हरिश चन्द्र शर्मा, राजेश तेवतिया, सुरेन्द्र शर्मा, एन पी सिंह, सुशील रावत, केशव देव, उदयवीर नागर व अन्य एडवोकेट मौजूद थे।

LEAVE A REPLY