विपुल गोयल ने नहर पार के लोगों को दिया तोहफा

विपुल गोयल ने नहर पार के लोगों को दिया तोहफा
kavita jain
विकास कार्यो का उद्घाटन करते हुए शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन व विधायक विपुल गोयल

todaybhaskar.com
faridabad| विधायक विपुल गोयल ने रविवार को भारत कॉलोनी नहर पार के मंगल बाजार में वार्ड नं 23 और 28 में 15 करोड़ की लागत से लगने वाली सीवर (9.60 करोड़) और पानी की सप्लाई लाइन (5.40 करोड़) के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। यह शिलान्यास विधायक श्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में माननीय शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन के कर कमलों द्वारा किया गया।
भारत कॉलोनी नहर पार के मंगल बाजार में सीवर और पानी की सप्लाई लाइन का शिलान्यास करने पहुंची कैबिनेट मंत्री कविता जैन और विधायक विपुल गोयल का भारत कॉलोनी वासियों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
विधायक विपुल गोयल ने सबसे पहले माननीय हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीमति कविता जैन का धन्यवाद किया और कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में भारत कॉलोनी वार्ड नं 23 और 28 में कई सालों से चली आ रही समस्याओं का निपटारा और मूलभूत विकास कार्य नहीं हुआ , विधायक विपुल गोयल ने साथ ही कहा कि हमने चुनाव के समय आपसे वायदा किया था कि अगर हमारी सरकार आई तो हम अपने सारे वायदे पूरे करेंगे और आज हमने अपना वायदा पूरा किया और माननीय मंत्री कविता जैन जी के कर कमलों द्वारा सीवर और पानी की सप्लाई लाइन का शिलान्यास कराया । विधायक गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र की जनता को हर तरह की सुविधाएँ मिलेंगी खासकर कालोनियों एवं स्लम बस्तियों में रहने वालों के साथ विकास में कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा । उन्होंने कहा कि सबका साथ मिला है इसलिए सबका विकास होगा इस विधानसभा क्षेत्र का कोई भी शख्स विकास के लिए नहीं तरसेगा । लोगों की शिकायत थी की उन्हे बिजली बिल जमा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए नहर पार सब स्टेशन बनाया गया है जहां जाकर लोग बिना किसी समस्या के बिजली बिल जमा कर सकेंगे। नहर पार वासियों से हमने पानी, बिजली और सीवर लाइन के जो तीन महत्वपूर्ण वायदे किए थे उस हम जल्द से जल्द पूरा कर रहे है । विधायक विपुल गोयल ने कहा कि में स्कूल बनाने के लिए हमने 2 एकड़ ज़मीन का प्रस्ताव भी सरकार के सामने रखा है उसे जल्द से जल्द मंजूर कराने का काम हम कर रहे है । विधायक विपुल गोयल के सापने कॉलोनी वासियों ने कई समस्याओं से अवगत करायाया समस्याओं में जैसे कि सड़क, गंदगी आदि की समस्या जिनहे उन्होने जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
साथ ही माननीय शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने सीवर और पानी सप्लाई लइन के कार्य के शुभारंभ करने पर विधायक विपुल गोयल का धन्यवाद किया और कहा कांग्रेस के कार्यकाल में जो नहर पार के लोगों को मूलभूत सुविधा दी जानी चाहिए थी वह यहां के लोगों को नहीं दी गई , कांग्रेस का विकास कार्य सीमित क्षेत्रों तक था लेकिन हम एसा नहीं करेंगे , सालों से नहर पार चली आ रही समस्याओं को हम जल्द से जल्द दूर करेंगे । कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ गरीब के हाथ में नहीं बल्कि गरीबों के गले पर है साथ ही कहा कि पिछली सरकार ने केवल खोकले वायदे किए, कोई भी मूलभूत विकास कार्य नहीं किया। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने पर कहा कि यह कार्य अकेले सरकार का नहीं है जनता को भी साथ जुड़ना होगा हम मिलकर ही फरीबाद शहर को स्मार्ट सिटी की रेस में सबसे आगे ला सकते है।
इस मौके पर विधायक टेकचंद शर्मा, मूलचंद शर्मा, प्रवेश मेहता वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, युवा भाजपा नेता अमन गोयल, साहिल अरोड़ा, बाल किशन चौहान, बिजेन्दर शर्मा आदि मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY