महिला विकास समिति ने धूमधाम से मनाई होली

महिला विकास समिति ने धूमधाम से मनाई होली
neeraj kumar advocate

-गुलाल लगा एवं गुंजिया खिलाकर महिला विकास समिति ने मनाई होली
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। महिला विकास समिति ऊंचा गांव बल्लभगढ़ ने होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ मनाया। इस अवसर पर समिति की प्रेसिडेंट किरण देवी ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, इसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि होली का अर्थ ही होली है, अर्थात जो बीत गई सो गई। हमें, सभी मतभेदों को भूलाकर होली का त्यौहार मनाना चाहिए। मौके पर मौजूद सैकड़ों महिलाओं ने एक-दुसरे को गुलाल लगाकर एवं गुंजिया खिला कर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही समिति की महिलाओं ने प्रण लिया कि वह सरकार और समाज के साथ मिलकर महिलाओं एवं गरीबों के लिए काम करेंगी।
इस अवसर पर अधिवक्ता कुंवर दीपु सिंह रावत समिति के लीगल एडवाइजर एवं अधिवक्ता नीरज कुमार ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में भागीदारी निभा रही है और महिला विकास समिति समाज के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि अपने घर से समय बचाकर समाज के लिए काम करना बहुत ही सराहनीय काम है। नीरज ने कहा कि यदि किसी भी महिला को समाज में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वह समिति की प्रेसिडेंट से मिलकर उन्हें समस्या बता सकती है। उनकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर अधिवक्ता अमित कालरा, द्रोपदी, रिंकी, वाइस प्रेसिडेंट लच्छु, जनरल सेक्रटरी बबीता, कोषाध्यक्ष पूजा, सलाहकार सुभाष चंद, प्रवक्ता श्यामवती, प्रचार मंत्री जगवती, रिंकी, पूनम, गायत्री, ओमवती व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY