मानव सेवा समिति ने लगाया हैल्थ चैकअप कैम्प

मानव सेवा समिति ने लगाया हैल्थ चैकअप कैम्प
manav sewa samiti,
हैल्थ चैकअप कैम्प में बुजुर्ग का हाल पुछते डॉक्टर

todaybhaskar.com
faridabad। मानव सेवा समिति के वरिष्ठ नागरिक सैल के सहयोग से सर्वोदय अस्पताल सैक्टर 8 द्वारा समिति के सैक्टर-10 स्थित कार्यालय मानव भवन में निशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प लगाया गया।
वरिष्ठ डा$ तनुज पाल भाटिया,  डॉ. कपिल खरे व डॉ. अजय गुप्ता ने 231 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करके उचित परामर्श दिया। सभी मरीजों के बीपी, बल्ड शुगर व ईसीजी की निशुल्क जांच की गई। डॉ. तनुजपाल ने बुर्जुगों में बढ़ रहे मूत्र, हड््डी व शुगर रोग के बारे में विशेष जानकारी देते हुए उनके रोकथाम का उपाय बताया।
इस मौके पर अस्पताल के कोर्डिनेटर राकेश त्यागी, समिति के वरिष्ठ नागरिक सैल के एम एल मोदी, बी एस मनचंदा, बांकेलाल सितोनी, जसवंत सिंह, एस एस दास, पी डी व्यास, प्रेम कुमार गांधी, ओ पी सहल, राज राठी, समिति के अध्यक्ष पवन गुन्ता, चैयरमेन अरूण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाष षर्मा, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, चैयरमेन प्रोजक्ट गौतम चौधरी, कोशाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY