समस्याओं को लेकर लोगों ने विधायक सीमा त्रिखा को सौंपा ज्ञापन

समस्याओं को लेकर लोगों ने विधायक सीमा त्रिखा को सौंपा ज्ञापन
विधायक सीमा त्रिखा को ज्ञापन सौंपते हुए लोग

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सैनिक कालोनी आरडब्लूए ई-ब्लॉक प्रधान एच.एल सहगल, सैनिक कालोनी फ्लैट एसोसिएशन के प्रधान भूपाल सिंह, सैनिक कालोनी सीनियर सिटीजन एसो.के प्रधान रघुनाथ सिहं, एन्टी करप्शन हरियाणा के अध्यक्ष संजय दत्ता, सुदेश सब्बरवाल, सी.एल चावला, एस.के ग्रोवर, एन.डी कक्कड़, विनोद जाखड़, जीवन गोयल, रविकांत मालकोटी सहित अन्य व्यक्ति आज विधायक सीमा त्रिखा से उनके सेक्टर-21बी स्थित कार्यालय पर मिले और उन्हें पीने के पानी, सीवर, सडक़े और पर्यावरण की अशुद्वता से अवगत कराया।
इस मौके पर कालोनी के लोगों ने विधायक को बताया कि उनका इलाका पिछले काफी समय से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
उन्होनें कहा कि नगर निगम अधिकारियों और सोसाईटी के डायरेक्टरों ने भी हमेशा इस इलाके की अनदेखी की है जिस कारण लोग यहां अपना आशियाना बसाकर खूब पछता रहे है। उन्होनें कहा कि कालोनी के सारे कार्य एडमिनिस्टेरेटर के देखरेख में किए जाएं और जब भी कालोनी के विषय में चर्चा हो तो उन्हें भी उसमें शामिल किया जाए ताकि वो अपने पक्ष को मजबूती से रख सकें। विधायक सीमा त्रिखा ने उन्हें आश्वासन दिया कि नगर निगम द्वारा की जा रही पानी की सप्लाई को आधे घण्टा के स्थान पर उसे दो घण्टे किया जाएगा तथा शीध्र ही नए नलकूप भी लगाए जाएगें।
सीमा त्रिखा ने कहा कि पर्यावरण की समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने का आदेश वो पहले ही दे चुकी है। विधायक सीमा त्रिखा के साथ हुई इस बैठक से कालोनी के लोग बहुत उत्साहित दिखे और उन्होनें कहा कि आने वाले समय में उनकी समस्याओं का अवश्य ही अंत होगा।

LEAVE A REPLY