भ्रष्टाचार उजागर किए तो मंत्रियों ने कराया निगम अधिकारी का तबादला : ललित नागर

भ्रष्टाचार उजागर किए तो मंत्रियों ने कराया निगम अधिकारी का तबादला :...
lalit nagar mla faridabad,

विधायक ने रोशन नगर में सुनीं कालोनीवासियों की समस्याएं
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि  भ्रष्टाचार और महंगाई को चुनावों में मुद्दा बनाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के चार वर्षाे के शासनकाल के दौरान जहां सरकारी कार्यालयों में सबसे ज्यादा भ्र्रष्टाचार पनपा है
वहीं महंगाई ने भी सभी रिकार्ड ध्वस्त करते हुए आम आदमी की जेबों पर डाका मारने का काम किया है। कोई भी ऐसा सरकारी कार्यालय नहीं जहां बगैर सुविधा शुल्क के कार्य होता हो, इसका प्रमाण इस बात से देखने को मिलता है कि हाल ही में नगर निगम के सबसे बड़े अधिकारी द्वारा निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के कई बड़े मामलों को उजागर किया तो भाजपा मंत्रियों द्वारा ईमानदार अधिकारी का यहां से तबादला करा दिया गया।
दरअसल में मंत्रियों को डर था कि अगर उक्त अधिकारी और ज्यादा दिनों तक इस सीट पर रहता तो भ्रष्टाचार की जड़ें उन तक भी पहुंच जाती, ऐसे में उन्होंने इस अधिकारी का तबादला कराना ही अपने हित में समझा। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल किया कि आखिर आपका जीरो टोलरेस की नीति का वायदा कहां गया? और मुख्यमंत्री क्या उक्त अधिकारी के तबादले के बाद भी भ्रष्टाचार से जुड़ी उन फाईलों को उजागर कर दोषी व्यक्तियों को सजा दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वह चुप नहीं बैठेंगे और सडक़ से लेकर विधानसभा तक सरकार की कलई खोलने का काम किया जाएगा। श्री नागर आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र की कालोनियों में चलाए जा रहे ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत रोशन नगरवासियों द्वारा आयोजित सभा में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व कालोनी में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक ललित नागर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए कालोनीवासियों ने विधायक ललित नागर के समक्ष अपनी समस्याओं का मांगपत्र रखते हुए बताया कि कालोनी की अधिकांश गलियां पूरी तरह से कच्ची है वहीं यहां नालियां न होने के कारण अक्सर जलभराव की समस्या हो जाती है, इसलिए यहां गलियां व नालियां पक्की बनवाई जाए वहीं कालोनी में पीने की पानी की समुचित व्यवस्था न होने से उन्हें निजी टैंकरों से पानी खरीदना पड़ता है। इसके अलावा बिजली विभाग द्वारा उनकी कालोनी में छोटे-छोटे मकानों के अनाप शनाप बिल भेजेें जा रहे है, इन बिलों को ठीक कराने के लिए नौकरी से छुट्टी लेकर बिजली विभाग के कार्यालयों में धक्के खाने पड़ रहे है।
वहीं कालोनी की गलियों में सायं ढलते ही असामाजिक तत्वों का बोलबाला हो जाता है, जो शराब पीकर लडाई झगड़ा व शांति भंग करते है, जिसकी कई बार चौकी में शिकायत की गई है परंतु पुलिस प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। कालोनीवासियों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया कि कालोनी में व्याप्त बिजली के अनाप-शनाप बिल भेजे जाने को लेकर वह जल्द ही अधीक्षण अभियंता से मिलकर लोगों को राहत दिलाने का काम करेंगे वहीं अन्य समस्याओं को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनका हल कराने का भरसक प्रयास करेंगे। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने विकास के मामले में भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि एक ओर तो सरकार में बैठे मंत्री और विधायक फरीदाबाद के विकास के बड़े-बड़े वायदे करते है, जबकि दूसरी तरफ फरीदाबाद की छोटी सरकार नगर निगम में सत्तारुढ़ भाजपा के पार्षद ही विकास न होने का रोना रोते है, जिससे इनकी सच्चाई जनता के सामने आ गई है क्योंकि भाजपाईयों ने चाहे विपक्ष हो या अब सत्ता में हो, इन्होंने सिवाए जुमलों केे अलावा जनता को कुछ भी नहीं दिया है। यही कारण है कि अब फरीदाबाद सहित समूचे हरियाणा व देश की जनता ने भाजपा के खिलाफ विरोधी स्वर बुलंद कर दिए है और इसका ताजा परिणाम 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में देश की जनता वायदाखिलाफी के विरोध में वोट की चोट से जवाब देगी और पांचों राज्यों में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाने का काम करेगी।
उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर तिगांव की सभी कालोनियों का विकास सेक्टरों की तर्ज पर कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर शंकर नम्बरदार, सुन्दर नेताजी, गौतम झा, भोलू अवाना,  इन्द्र शर्मा, रामफूल, सोनू पाठक, बाबूलाल रवि, रिजवान आज़मी, लवकुश, भावेश झा, शिवराम, शीतला प्रसाद, सोहनपाल, श्याम भगत, किशन यादव, सदाराज झा, पाठक, पंडित रंजन, रमेश प्रधान,्र मुकुट पाल, शैलेन्द्र कुमार, अखिलेश शर्मा, मुन्नालाल, युद्धवीर झा, डॉ. हलधर,  सुधीर पाण्डेय, रामबरन मौर्याराजेन्द्र प्रजापति सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY