मोहना हेल्थ एंड स्किल डिवेलपमेंट सेंटर का उद्घाटन

मोहना हेल्थ एंड स्किल डिवेलपमेंट सेंटर का उद्घाटन
mohna health and skill development center,
सेंटर का उद्घाटन करते हुए कृष्णपाल गुर्जर, प्रशांत भल्ला

– सेंटर मोहना गांव के लोगों को देगा रोजगार के लिए स्किल ट्रेनिंग, कंप्यूटर शिक्षा व डॉक्टर ऑन कॉल की सुविधा
todaybhaskar.com
faridabad| देश के विकास के लिए स्वास्थ्य और एजुकेशन का अहम योग्दान होता है। स्वस्थ्य समाज से स्वस्थ्य देश बनता है और बेहतर एजुकेशन से विकास होता है। यह कहना था केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर का।
बुधवार को मोहना में हेल्थ एंड स्किल डिवेलपमेंट सेंटर का उद्घाटन माननीय यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर सोशल जस्टिस एंड एंपावरमैंट (केंद्रीय राज्य मंत्री) श्री कृष्णपाल गुर्जर के द्वारा किया गया। यह सेंटर लोगों को ओपीडी की सुविधा प्रदान करेंगा व रोजगार के लिए स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग देगा। मोहना हेल्थ एंड स्किल डिवेलपमेंट सेंटर डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन का नोडल सेंटर है जहां से सभी डिवेलपमेंट की गतिविधियां चलेंगी।
मोहना का हेल्थ एंड स्किल डिवेलपेंट सेंटर जिला प्रशासन, डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन और डॉक्टर ऑन कॉल के सहयोग से शुरू किया गया है। सेंटर के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के साथ जिला उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमित भल्ला, मेदांता- द मैडीसिटी के को-फाउंडर श्री सुनील सचदेवा, मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना एजुकेशन्ल ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी श्री एमएम कथूरिया, मोहना गांव के पूर्व सरपंच श्री गिरिराज सिंह, बल्लभगढ़ की बीडीओ श्रीमति उपमा कुमार, बीजेपी लीडर धनेश अदलखा व मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के सभी डीन व डायरेक्टर मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हेल्थ और एजुकेशन विकास के लिए बहुत जरूरी है और मोहना हेल्थ एवं स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग सेेंटर से गांव के लोगों को हेल्थ सर्विसिज और रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि जिला प्रशासन, डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन ने देश की नींव को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है और प्रधानमंत्री जी के विजन में अपना सहयोग दिया है।
वहीं श्री सुनील सचदेवा ने कहा कि हर गांव में एक जनरल फिजिशियन उपलब्ध होना चाहिए, जो कि बेसिक इलाज उपलब्ध करवा सके। मोहना हेल्थ सेंटर में गांव वासियों को ओपीडी की सुविधा मिलेगी, जिसमें बेसिक चेकअप के साथ दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी। दूसरे लेवल पर डायग्नोस्टिक वैन लगाई जाएगी, जिसमें बेसिक जांचों की सुविधा दी जाएगी, जिससे गांव के लोगों को अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।
सेंटर की जानकारी देते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि ओपीडी के साथ- साथ कंप्यूटर लिटरेसी प्रोग्राम हर सोमवार व मंगलवार (दोपहर 2 से 5) को होगी, जिसमें कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा रोजागर स्किल क्लास गुरुवार व शुक्रवार को (दोपहर 2 से 5)होगी। यह कोर्स एक महीने के होंगे जिसमें रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा।उन्होंने बताया कि मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के सर्वे के आधार पर यह ट्रेनिंग एरिया का चयन किया गया है। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के एक्सपर्ट ट्रेनर मोहना के सेंटर पर ट्रेनिंग देंगे। इसमें इंग्लिश कम्युनिकेशन, सोफ्ट स्किल, करियर गाइडैंस आदि सभी सुविधाएं प्रदान किए जाएंगे।
गांव के पूर्व सरपंच श्री गिरिराज सिंह ने इस मौके पर जिला प्रशासन और डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन को धन्यवाद किया और उनको आश्वासन दिलाया कि गांव से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा।

LEAVE A REPLY