नाहर सिंह स्टेडियम के अच्छे दिन जल्द आएंगे: विपुल गोयल

नाहर सिंह स्टेडियम के अच्छे दिन जल्द आएंगे: विपुल गोयल
vipul goel faridabad,
विजेता टीम को पुरस्कृत करते भाजपा विधायक विपुल गोयल

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। नाहर सिंह स्टेडियम के अच्छे दिन जल्द आएंगे इसके लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। यह विचार फरीदाबाद के भाजपा विधायक विपुल गोयल ने टाईम्स क्रेमिका कप क्रिकेट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में समय समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने से यहाँ रौनक बनी रहेगी। विधायक गोयल ने कहा कि लगभग दो महीने पहले उन्होंने ठान लिया था कि स्टेडियम की घांस अब कभी सूखने नहीं देंगे और स्टेडियम में कोई न कोई आयोजन होता रहेगा। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले जब मैंने इस स्टेडियम की हालत देखा था उस समय मुझे बहुत दुःख हुआ था कि फरीदाबाद को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने वाले हरियाणा के इस एकमात्र क्रिकेट स्टेडियम की हालत इतनी जर्जर क्यू हो गयी है। उन्होंने कहा कि सेलिब्रिटी मैच के बाद मैंने स्टेडियम की कायाकल्प करने के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में रात में भी क्रिकेट मैच सम्भव हो सकें इसके लिए फ्लड लाइटें लगाने के लिए उच्च अधिकारीयों से बातचीत चल रही है और अति शीघ्र स्टेडियम में दूधिया रोशनी में मैच होते नजर आएंगे।
विधायक गोयल ने कहा कि आज स्टेडियम में दिल्ली के खिलाड़ी देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई क्यू कि दिल्ली में स्टेडियम बहुत हैं पर इस मुकाबले के फाइनल मैच के लिए फरीदाबाद के स्टेडियम का चुनाव किया गया। सलवान बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजेंदर नगर दिल्ली और मार्डन स्कूल के बीच खेला गया जिसमे सलवान स्कूल विजेता बना । विजेता टीम को एक लाख और उप विजेता को पचास हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर सरकार तलवाड़, जिला खेल अधिकारी यस पी राणा क्रिकेट कोच राजकुमार  शर्मा,  विनोद गोयल, अमन गोयल एवं टाइम्स ग्रुप के लोग मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY