राज्य स्तर पर जीवा के छात्रों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

राज्य स्तर पर जीवा के छात्रों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
jiva public school
विजेता छात्रों के साथ प्रधानाचार्या चंद्रलता चौहान, कोच हरीश शर्मा प्रसन्न मुद्रा में

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खेल जगत में अद्भुत प्रदर्शन किया। 30 जनवरी से एक फ़रवरी को नाहर सिंह स्टेडियम फरीदाबाद में आयोजित कूडो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर जीवा पब्लिक स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सोनीपत ने दूसरा एवं झज्जर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘हरियाणा राज्य कूडो एसोसिएशन फरीदाबाद’ के द्वारा हुआ, जिसमें हरियाणा राज्य के आठ जि़लों समेत कुल 276 प्रतिभागियों ने भाग लिया और जीवा के लिए यह गर्व का विषय है कि इस कठिन प्रतिस्पर्धा में भी विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमेंफ रीदाबाद से जीवा के अलावा जि़ले के 10 अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
जीवा स्कूल के कुल 25 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और इसमें से बारह छात्रों ने स्वर्ण, चार छात्रों ने रजत एवं पाँच छात्रों ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।
यह प्रतियोगिता विभिन्न आयुवर्गों में आयोजित की गई जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढक़र एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के लिए उत्साह तथा अत्यंत गर्व का विषय यह रहा कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के भाग लेने वाले अन्य आठ सभी जि़लों एवं फ रीदाबाद में भी जीवा स्कूल ने ही स्वार्धिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय ने 12 स्वर्ण पदक प्राप्त किए इसलिए जीवा स्कूल को ट्राफ भी प्रदान की गई और विद्यालय ने प्रथम स्थान भी प्राप्त किया। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं:- कक्षा पहली से वंशिका, कक्षा दूसरी से अमित और देव, कक्षा तीसरी से अभिजीत, कक्षा चौथी से आयुषी, कक्षा छठी से आदित्य और शैली, कक्षा सातवीं से दुष्यंत, कक्षा नौवीं से हर्ष गोला, कक्षा दसवीं से निखिल चौधरी, शिवम सिंह और सागर शर्मा । रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- दूसरी से हिमांशु सिंह, राधव अरोड़ा, तुलिक चहल, नौवीं से करन माल्या । कांस्य पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- कक्षा दूसरी से अंश, कक्षा तीसरी से यश अंबावत, मोहक मल्होत्रा, कक्षा छठी से अर्जुन अरोड़ा, कक्षा सातवीं से खुशी छाबड़ा ।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यालय के सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से छात्रों में अनुशासन की भावना भी जागृत होती है क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी सबसे पहले अनुशासन के नियमों को ही सीखता है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रलता चौहान ने भी छात्रों को खेलकूद की विशेषताओं से अवगत कराया ।

कैप्शन :- विजेता छात्रों के साथ प्रधानाचार्या चंद्रलता चौहान, कोच हरीश शर्मा प्रसन्न मुद्रा में ।

LEAVE A REPLY