अबेकस व वैदिक गणित की राष्ट्रीय प्रतियोगिता

अबेकस व वैदिक गणित की राष्ट्रीय प्रतियोगिता
abacus at dc model school

Todaybhaskar.com
faridabad। अबेकस व वैदिक गणित की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर नौ स्थित डीसी मॉडल स्कूल में हुआ। इसका संयोजन अमेजिंग ब्रेनी किड्स ने किया।
इस प्रतियोगिता में देश भर से करीब १२५ छात्रों ने भागीदारी की। इनमें दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों के ४ वर्ष से १४ वर्ष आयु वर्ग के छात्रों ने भागीदारी की। इस प्रतियोगिता में अबेकस के ४० व वैदिक गणित के ३० सवाल दिए गए। प्रतियोगिता का रिजल्ट डेढ़ घंटे में घोषित किया गया। इसके बाद विजयी प्रतिभागी छात्रों को मेडल व ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्यतिथि के रुप में मेयर सुमन बाला मौजूद रहीं। वहीं डीसी मॉडल स्कूल के निदेशक पवन गुप्ता, एडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक सुरेश चंद्र व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर विजेता बच्चों को सम्मानित करते हुए मेयर सुनबाला ने बच्चों को और अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने आयोजकों सहित डीसी मॉडल स्कूल के निदेशक पवन गुप्ता को इस तरह की प्रतियोगिता में सहयोग करने पर धन्यवाद किया। उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए इसी तरह आगे बढऩे के लिए बेस्ट ऑफ लक कहा।
प्रतियोगिता में वैदिक गणित ग्रुप बी में पलक जैन, ग्रुप ए में अयाना लेवल-७ में और अभय चौहान लेवल-६ में ग्रुप सी में इशिता पांडा के साथ ही अन्य ग्रुपों में संदेश चटानी, शिविका अग्रवाल, येरा सुशांत, चारवी कपूर, रिया अहूजा, तृथी जैन, चेतन्या शरीन, हरनव डरोलिया, अभय चौहान अलग-अलग श्रेणी में विजेता बने।

फोटो- वैदिक गणित प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कृत करते डीसी मॉडल स्कूल के निदेशक पवन गुप्ता व अन्य।

LEAVE A REPLY