मांग पूरी होने पर भी नहीं किया काम, मरीजों की नहीं किसी को चिंता

मांग पूरी होने पर भी नहीं किया काम, मरीजों की नहीं किसी...
nhm hadtal

todaybhaskar.com
faridabad। समान काम समान वेतन की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों का धरना शुक्रवार को समाप्त हुआ। एनएचएम के जिला प्रधान धर्वेंद्र सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक हुई थी। जिसमें सामान काम सामन वेतन की मांग को मान लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक जनवरी से यह नियम लागू हो जाएगा।
शुक्रवार को काम पर नहीं लौटे एनएचएम कर्मचारी
मांग पूरी होने के बावजूद भी अपनी मनमानी करते हुए एनएचएम कर्मचारी काम पर लौटने के जगह धरना स्थल पर बैठकर भाषण बाजी करते रहें। कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया। जिससे वह पूरा दिन धरना स्थल पर बैठकर मांग पूरी होने की खुशी मनाते रहें। कर्मचारियों के काम पर न लौटने के कारण मरीजों को इलाज नहीं मिल पाया। मरीज इलाज के लिए मिन्नते करते रहें लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था।

LEAVE A REPLY