अब आप पंडित एलआर कॉलेज में कर सकते हैं फार्मेसी के कोर्स

अब आप पंडित एलआर कॉलेज में कर सकते हैं फार्मेसी के कोर्स
pt lr college

पंडित एलआर कॉलेज में फार्मेसी के डिप्लोमा व बैचलर कोर्स में 120 सीटें उपलब्ध
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। यदि आप दवा निर्माण अथवा बिक्री के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके अपने शहर फरीदाबाद में फार्मेसी कोर्स उपलब्ध हैं। कबूलपुर रोड स्थित पंडित एलआर कॉलेज में फार्मेसी के डिप्लोमा व बैचलर कोर्स में 120 सीटें उपलब्ध कराई जा रही है। इन कोर्स में युवाओं की खासी रुचि देखी जा रही है।
कॉलेज के चेयरमैन एलसी भारद्वाज ने बताया कि छात्रों की मांग पर वह पंडित एलआर कॉलेज में काफी समय से फार्मेसी कोर्स लाने के लिए प्रयासरत थे। जो कि अब हमारे पास 120 बच्चों को दवा क्षेत्र में करियर बनने के लिए व्यवस्था हो गई है। फार्मेसी के छात्रों के लिए विशेष लैब एवं हर्बल फार्मिंग का प्रबंध कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन कोर्स में ज्यादातर सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह यह चाहते हैं कि उनके फरीदाबाद एवं आस-पास के क्षेत्र के बच्चों को कोई भी कोर्स करने के लिए बाहर न जाना पड़े, इसलिए वह दिल्ली की तर्ज पर अपने इस कॉलेज में छात्रों को सुविधाएं दे रहे हैं।

क्या कोर्स उपलब्ध हैं
पंडित एलआर कॉलेज में इस सत्र से डिप्लोमा इन फार्मेसी एवं बैचलर इन फार्मेसी के कोर्स उपलब्ध हैं। डिप्लोमा दो वर्ष का है वहीं बैचलर चार वर्ष का कोर्स है।

कौन ले सकता  है प्रवेश
डिप्लोमा इन फार्मेसी में दाखिला लेने के लिए 12वीं साइंस विषयों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। हालांकि बैचलर इन फार्मेसी में 12वीं साइंस स्ट्रीम के साथ बायोलोजी का होना जरूरी है।

कोर्स के बाद करियर
इन कोर्स को करने के बाद दवा निर्माण कंपनियों में दवाई के निर्माण, दवाओं की बिक्री (सेल्स एंड मार्केट) सहित दवाओं की खुदरा बिक्री में करियर बना सकता है। इसके अलावा वह स्वयं का मेडिकल स्टोर भी खोल सकता है।

LEAVE A REPLY