जीवा में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

जीवा में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
jiva pubilc school,

Todaybhaskar.com
faridabad| ‘पुलिस आयुक्त’ फरीदाबाद के सौजन्य से आज 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में रोड सेफ्टी क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता के तीसरे चरण का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जि़ले के विभिन्न विद्यालयों के अनेकों छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराना व उन्हें इन नियमों के प्रति जागरूक करना है जिससे समाज में सभी इन नियमों के प्रति जागरूक हों एवं प्रतिबद्घ रहें। प्रतिवर्ष पुलिस आयुक्त की ओर से प्रश्नोत्तरी व परीक्षा का आयोजन किया जाता है और सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यालय के छात्रों को विजेता घोषित किया जाता है।
इस रोड सेफ्टी क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) का प्रथम चरण विभिन्न विद्यालयों में लिखित परीक्षा के रूप में आयोजित की जा चुकी है एवं सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों को ही तीसरे चरण की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। जि़ले के अनेक विद्यालयों के छात्रों ने इसमें भाग लिया। प्रत्येक विद्यालय के तीन छात्रों के दल ने स्पर्धा में भाग लिया।
आज की यह प्रतियोगिता चार लेवल में आयोजित की गई। पहले लेवल में कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के छात्रों ने भाग लिया।  दूसरे लेवल में छठी से लेकर आठवीं तक के छात्रों ने भाग लिया एवं तीसरे लेवल में नौवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। पहले लेवल में विजयी विद्यालयों के नाम इस प्रकार से हैं :- जीवा पब्लिक स्कूल एवं सेंट कोलम्बस दयाल बाग। दूसरे लेवल में विजेता विद्यालय हैं :- जीवा पब्लिक स्कूल एवं रावल इंटरलेशनल। तीसरे लेवल में चयनित हुए विद्यालय इस प्रकार से हैं :- एम0 वी0 एन0 अरावली हिल्स एवं जीवा पब्लिक स्कूल। कॉलेज लेवल पर भी कुछ कॉलेजों ने भाग लिया जिसमें अलफलाह विश्वविद्यालय गाँव धौज एवं गर्वमेंट आई0 टी0 आई0 एन0 आई0 टी0 फरीदाबाद विजेता रहे।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रलता चौहान ने सभी को बधाई दी । श्री चौहान ने कहा कि हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि हम ट्रैफिक के नियमों का पालन करें और समाज को सुरक्षित बनाएँ। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम भी इस मौके पर उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY