पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में स्वास्थय जांच शिविर आयोजित

पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में स्वास्थय जांच शिविर आयोजित
स्वास्थय जांच के अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा व सीएमओ डा.गुलशन अरोड़ा का स्वागत करते संस्था के पदाधिकारी।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। श्रमिक शिक्षा समिति द्वारा संचालित पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में स्वास्थय जांच का आरंभ विधायक सीमा त्रिखा द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर सिविल सर्जन डा.गुलशन अरोड़ा, डिप्टी सीएमओ डा.पीसी आर्य, डा.अनूप कुमार, संस्था के प्रधान प्रवीण आर्य, महासचिव सुन्दर लाल बंसवाल, स्कूल कमेटी के सरक्षंक कृष्ण चन्द भाटिया, चेयरमेन वीके मखीजा, सह सचिव जोगेन्द्र चौहान, दिनेश बंसवाल भाजपा स्लम प्रकोष्ठ प्रधान भी उपस्थित थे। इस जांच शिविर में स्कूल के 632 बच्चों के नाक, कान, गला, दांत सहित शरीर की संपूर्ण जांच की गई। जांच के दौरान बच्चों को दवाई मुफ्त उपलब्ध कराई गई तथा जिन बच्चों में एनीमिया की कमी पाई गई उन्हें बीके अस्पताल रैफर किया गया। इस जांच शिविर में 20 डाक्टरों, 10 फीजिशयन और 10 एएनएम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

LEAVE A REPLY